Site icon 24 News Update

कलेक्टर ने टीचर को कैंडी क्रेश सागा खेलते पकड़ा, मोबाइल हिस्ट्री देखी तो रह गए हैरान, तुरंत कर दिया सस्पेंड

Advertisements

24 न्यूज अपडेट.नेशनल डेस्क। हरियाणा के संभल में गांव शरीफपुर के प्राइमरी स्कूल में एक टीचर मोबाइल पर कैंडी क्रेश खेल रहे थे, अचानक डीएम साहब पीछे से आ गए। उन्होंने टीचर प्रियम गोयल से पूछताछ करते हुए उनका मोबाइल मांग लिया। मोबाइल की हिस्ट्री जांची तो पता चला कि मास्टर साहब करीब 3 घंटे से मोबाइल में मगन थे। डेढ़ घंटे से गेम खेल रहे थे। यूट्यूब-फेसबुक और इंस्टाग्राम चल रहा था। कैंडी क्रेश गेम भी खेला था। डीएम साहब डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने टीचर प्रियम गोयल को इस बात पर जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कक्षाओं में जाकर बच्चों की कॉपियां निकलवाई व उनको देखा तो हर पेज पर कई गलतियां मिली। इस पर डीएम साहब नाराज हो गए। उन्होंने प्रियम गोयल को सस्पेंड करने के आदेश निकलवा दिए। बताया गया कि डीएम राजेंद्र पैंसिया अचानक स्कूल में आ गए। टीचर्स में अफरा-तफरी का माहौल गया व उनको देख टीचर्स कक्षाओं में जाने लगे। कलेक्टर ने बारी बारी से सभी शिक्षकों से बातचीत की। उसके बाद राउंड लेते हुए सभी कक्षाओं को देखा। हस्ताक्षर रजिस्टर को चेक किया। डिजिटल अटेंडेंस के लिए कहा तो आंकडे दिखाने में आनाकानी करने लगे। इस पर शिक्षक का मोबाइल चेक किया। देखा तो कैंडी क्रश सागा गेम चल रहा था। फोन की जांच करवाई तो पता चला कि 3 घंटे से मोबाइल पर ही टीचर मगन हो रहा था। डीएम भडक गए व कहा कि टीचरों का काम बच्चों का होमवर्क चेक करना होता है। बच्चों के पेज में इतनी गलतियां हो रही है। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। ऐसे टीचर बच्चों को आखिर कैसे पढ़ाएंगे। जांच के दौरान वहां पर मौजूद महिला टीचरों का काम अच्छा मिला वे मन लगाकर पढाई करवा रही थी। इधर अध्यापक ने मीडिया को बताया कि वे रात को एक शादी में गए थे। वहां से बस से आए थे। बस में कैंडी क्रश खेला था। स्कूल में नहीं।

Exit mobile version