कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा। नगर की उदय रेज़ीडेंसी, उदय श्याम मित्र मंडल ट्रस्ट के तत्वावधान में श्री गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को आयोजन के आठवे दिन राहुल, आशीष शर्मा कोटा, एवं दीपिका चंद्रवंशी के द्वारा भजन सन्ध्या का हुआ, आयोजन किया गया, जिसमें उदय रेज़ीडेंसी के परिवार जन एवं श्रद्धालुजन ने अपनी भागीदारी निभाई।
भजन संध्या के पूर्व उद्योगपति पीयूष शारदा, संजय शारदा, विकास शारदा, सौरभ तोषनीवाल, गोपाल चारण एवं अन्य सदस्यों के मुख्य आतिथ्य में गजानन्द महाराज एवं बाबा श्याम की आरती का आयोजन हुआ!
मण्डल के प्रवक्ता हर्षद बोड़ाणा ने बताया कि इसी क्रम में अतिथियों का स्वागत मण्डल अध्यक्ष रोशन सोनी एवं राजकुमार अग्रवाल, सत्यनारायण शारदा, अमरीश कुमावत, पुखराज शर्मा, श्याम पाटीदार, अशोक शर्मा, रमेश चारण, गोविंद शर्मा, सुनिल बोड़ाणा, यशवंत धाकड़, मनीष सक्सेना, लोहित शर्मा आदि ने किया। आरती के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र वासी मौजूद रहे सभी को प्रसाद वितरण किया गया ।

