कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा। नगर की उदय रेज़ीडेंसी, उदय श्याम मित्र मंडल ट्रस्ट के तत्वावधान में श्री गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया। इसी क्रम में मंगलवार को आयोजन के अंतिम दिन गजानन्द महाराज का विसर्जन उदय रेज़ीडेंसी परिवार द्वारा बड़े ही धूमधाम से बाजे गाजे के साथ संगम नदी पर किया गया जिसमें उदय रेज़ीडेंसी के परिवार जन एवं श्रद्धालुजन ने अपनी भागीदारी निभाई।
मण्डल के प्रवक्ता हर्षद बोड़ाणा ने बताया कि अध्यक्ष रोशन सोनी के मार्गदर्शन में उदय श्याम मित्र मंडल की पूरी कार्यकरणी द्वारा 10 दीन तक उदय रेज़ीडेंसी के बड़े पाण्डाल के अंतर्गत प्रथम दिन गणेश स्थापना, दृतीय दिन बच्चो की चेयर रेस, तृतीय दिन विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता, चतुर्थ दिन सुंदरकांड पाठ, पांचवे दिन छप्पन भोग ढोल ताशों द्वारा, छटे दिन अन्नकुट महोत्सव, सातवे दिन गरबा नाईट, आठवे दिन बाबा श्याम कीर्तन, नवे दिन डांस प्रतियोगिता,दसवे दिन एक शाम शहीदों के नाम स्वराग ग्रुप द्वारा एवं पारितोषिक कार्यक्रम के आयोजन हुए जिसमे सभी आयोजन में प्रतिदिन नगर के गणमान्य सदस्यों की अतिथि के रूप में अहम भूमिका रही सभी पधारे हुए अतिथियों का स्वागत मण्डल के कार्यकरणी सदस्यों द्वारा किया गया इस अवसर पर उदय रेजोडेंसी परिवार के सभी सदस्य एवं पधारे हुए श्रदालुजनो की उपस्थिति रही

