Site icon 24 News Update

उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार की ओर से दीपावली पर मिलेगी शुद्ध मिठाईया, कलेक्टर ने किया मिठाई दर पोस्टर का विमोचन

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार की ओर से इस वर्ष भी दीपावली पर्व पर आमजन को शुद्ध मिठाईयां वाजिब दाम पर उपलब्ध कराई जाएगी। मिठाईयों के विक्रय दर के पोस्टर का विमोचन गुरूवार को जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने भंडार के सुपरमार्केट शास्त्री सर्कल पर किया। कलेक्टर ने मिठाईयों की गुणवत्ता के संबध में भण्डार महाप्रबन्धक डॉ प्रमोद कुमार से जानकारी प्राप्त और दीपावली पर उदयपुर की जनता को शुद्ध व वाजिब दाम पर मिठाईयां उपलब्ध कराने के इस प्रयास को सराहनीय बताया। इस मौके पर कलेक्टर ने समस्त उत्पादों के संबधं में जानकारी प्राप्त करते हुए गुणवत्ता बनाये रखने एवं उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान मे रखने के निर्देश दिये। भण्डार महाप्रबन्धक ने बताया कि दीपावली पर मिलने वाली मिठाईयों में काजू कतली 720 रुपये प्रति किलो, काजू रोल 780 रुपये प्रति किलो, सोहन पपडी 400 रुपये प्रति किलो, बेसन चक्की 400 रुपये प्रति किलो, मक्खन बडे 480 रुपये प्रतिकिलो की दर से उपलब्ध रहेंगे। यह मिठाईयां सभी सुपरमार्केट पर आज से ही उपलब्ध रहेगी एवं अग्रिम बुकिंग भी सुपरमार्केट पर की जाएगी। यह सभी मिठाईयां शुद्ध सरस घी से निर्मित है। इस अवसर पर भण्डार भण्डार के प्रशासक एवं अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां प्रेम प्रकाश माण्डोत एवं भंडार के कर्मचारीगण मौजूद रहे

Exit mobile version