24 न्यूज अपडेट. उदयपुर नगर निगम ने हिरणमगरी सेक्टर चार में नियम विपरीत बनाए भवन के दो अतिरिक्त मंजिला को सीज किया। उस भवन में लक्ष्य क्लासेज नामक कोचिंग सेंटर का संचालन किया जा रहा है।
नगर निगम की भवन अनुमति शाखा की टीम ने हिरणमगरी सेक्टर चार में यह निर्माण किया गया था। आयुक्त रामप्रकाश ने सेक्टर चार में आनंद कुमार गर्ग और अभिषेक गर्ग के नाम से सीज का नोटिस लगाया।
आयुक्त के अनुसार वहां पर नगर निगम की और से दी गई स्वीकृति के विपरीत दो अतिरिक्त भवन का निर्माण कर दिया गया था। भवन अनुमति की टीम ने आज वहां पर कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त बनाए भवन को सीज कर दिया।
साथ ही चेतावनी दी गई है कि सीज भवन में कोई गतिविधि की जाती है तो नगर निगम की और से संबंधित के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। टीम में सहायक नगर नियोजक शुचिता कोठारी, ATP विजय सिंह डामोर और होमगार्ड साथ थे।

