24 न्यूज़ अपडेट.उदयपुर । जिले मे सभी 26 ग्राम पंचायतो मे आज होने वाली महानरेगा सामाजिक अंकेक्षण की ग्राम सभाये स्थगित हो गई l कारण पूछने पर जानकारी दी गई कि पंचायत राज कानून मे नियम बना हुआ है कि ग्राम सभा करने के लिये ग्राम पंचायत के कुल मतदाताओ की वर्गवार महिला पुरुष की दस प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है और इस नियम से गणपूर्ति पूर्ण नहीं होने पर ग्राम सभा की कार्यवाही नहीं की जा सकती है व ग्राम सभा स्थगित करनी पडती है, इस कारण से जिले मे आज होने वाली समस्त 26 ग्राम पंचायतो की ग्राम सभाओ को स्थगित किया गया है l नाम नहीं बताने की शर्त पर पता लगा है कि नियम भले जो भी हो, ग्राम सभा नहीं होने का स्पष्ट कारण जिला संसाधन व्यक्ति (DRP) संजय सिंह राठौड़ और ग्राम विकास अधिकारी संघ के बीच की खिंचतान हैl संघ द्वारा दो दिवस पूर्व ही सीईओ साहब उदयपुर, एसीईओ साहब सलूम्बर एवं सभी विकास अधिकारियो को जिला संसाधन व्यक्ति संजय सिंह राठौड़ पर पैसे मांगने और वसूली का दबाव बनाकर राशि ऐंठने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा था l संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि अगस्त व अक्टूबर मे भी इस व्यक्ति के विरुद्ध दिये ज्ञापन पर कोई कार्यवाही नहीं होने से इसके हौसले बढे जिससे इस व्यक्ति ने अभी पुनः मांग शुरू कर दी l
उदयपुर जिले 26 ग्राम पंचायतो मे ग्राम सभायें हुई स्थगित

Advertisements
