Site icon 24 News Update

पीड़ित बोले, हमें भाजपा व भामस कार्यकर्ता बता कर हिंदुस्तान जिंक वेदांता ग्रुप का जावर माइंस प्रशासन और इंटक कर रहा है परेशान…..20 तारीख को होगा जंगी धरना

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। हिंदुस्तान जिंक वेदांता ग्रुप जावर माइंस द्वारा स्थानीय खनन से प्रभावित पंचायत के स्थानीय नागरिकों ने आज एसपी व कलेक्टर को ज्ञापन दिया व रोजगार व आधारभूत सुविधाओं की मांग की। ज्ञापन में बताया कि हिंदुस्तान जिंक वेदांता ग्रुप जावर माइंस द्वारा आसपास की खनन प्रदूषण से प्रभावित पंचायत के रोजगार लायक ग्रामीण युवाओं को रोजगार न देकर बाहरी दूरदराज राज्यों के नागरिकों को रोजगार पर लगाया जा रहा है सन 2014 में खनन प्रभावित पंचायतो से हिंदुस्तान जिंक वेदांता ग्रुप जावर माइंस ने अयस्क खनन के लिए ग्राम पंचायतो से अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा गया था और इसके बदले खनन प्रभावित पंचायत को हिंदुस्तान जिंक प्रबंधन व वेदांता ग्रुप पक्ष द्वारा लिखित में ग्राम पंचायतो द्वारा अनुबंध पत्र (इवदक) ग्राम सभा के माध्यम से भरा गया था जिसकी आपसी अनुबंध की कॉपी साथ में संलग्न है अतः निम्न अनुसार प्रभावित पंचायतोके बेरोजगार युवाओं एवं ग्रामीणो की मांग अनुबंध पत्र के अनुसार की जाती है। स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाए। प्रभावित पंचायत में नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं के लिए विकास कार्य करवाए जाएं एवं आधारभूत सुविधाओं को मजबूत किया जाए। ग्राम पंचायत जावर के राजस्व ग्राम कानपुर में प्रबंधक पक्ष द्वारा टेलिंग डैम की ऊंचाई नहीं बढ़ाने के लिखित रूप में दिया गया था उसके बावजूद भी टेलिंग डैम की ऊंचाई बढ़ाई गई जिससे स्थानीय ग्रामीण की पानी प्रदूषण एवं कृषि लायक जमीन बंजर हो गई। बरोही खदान के बाहर खातेदार जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है वह खातेदारी जमीन का कंपनी से निकले विषैला पानी से जमीन बंजर हो रही है। सन 2020 में कोरोना का बहाना करके सैकड़ो प्रभावित पंचायतो के सैकड़ो स्थानीय युवाओं को बेरोजगार कर दिया गया एवं बाहरी राज्यों के लोगों को उनके बदले रोजगार दिया गया। इस प्रकार उपरोक्त समस्याओं एवं 2014 के अनुबंध पत्र के अनुसार हिंदुस्तान जिंक एवं वेदांता ग्रुप ने समस्त प्रभावित पंचायतो के अनुबंध के आधार पर कोई अनुशासन अनुसार कार्य नहीं किया। इस प्रकार वेदांता ग्रुप द्वारा पंचायतो के साथ वहां के बेरोजगार युवाओं एवं ग्रामीण की भावनाओं के साथ खिलवाड़ वह धोखाधड़ी की जा रही है एवं हिंदुस्तान जिंक व वेदांता ग्रुप एवं इंटक यूनियन के मिली भगत से आसपास की प्रभावित पंचायतो के बेरोजगार युवाओं का रोजगार छिना जा रहा है जिससे आसपास की पंचायतो में नाराजगी व कंपनी के बीच अराजकता का माहौल फेल रहा है। समस्याओं का समाधान 20 जुलाई 2024 तक नहीं किया गया तो हम प्रभावित पंचायतो के ग्रामीणो एवं बेरोजगार युवाओं व आसपास की पंचायतो के जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी व अकारण जबरन नौकरी से निकले गए बेरोजगार व बेरोजगार युवाओं के साथ 2014 के अनुबंध पत्र की मांग अनुसार जावर माइंस में उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी जावर माइंस प्रबंधक पक्ष व प्रशासन की रहेगी।
इस बारे में ज्ञापन देने आए जाइवमाइंस के स्थानीय लोगों ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता व भामस वालों को माइंस व इंटक टारगेट कर रहा है। माइंस प्रबंधक इंटर के साथ मिली कर परेशान कर रहा है। कोरेना में माइंस बंद होने पर नौकरी चली गई व वापस माइंस चालू हुई तो नौकरी से निकाल दिया। जब कारण जानने गए तो कहा कि इंटक वालों से मिलो। इंटक से मिलने पर ही नौकरी लगेगी। काफी समय से आस पास की पंचायतों के निवासी अपनी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं लेकिन जावारमाइंस व इंटक उनको भामस व भाजपा कार्यकर्ता बता कर बाहर कर देते है। डेम की उंचाई नहीं बढाने के लिए विधायक से लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया मगर कुछ नहीं किया। बाहर के लोगों को नौकरी दे रहे हैं। पार्टी पॉलिटिक्स के चक्कर में परेशान कर रहे है।

Exit mobile version