Site icon 24 News Update

आश्रम में दुष्कर्म के आरोपी फलहारी बाबा अलवर से जयपुर खुली जेल में शिफ्ट

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. जयपुर। रेप के आरोप में उम्रकैद की सजा काट रहा फलाहारी बाबा जयपुर की खुली जेल में शिफ्ट किया गया है। हाईकोर्ट ने बाबा की याचिका पर उसे खुली जेल मे शिफ्ट करने का आदेश दिया था। फलाहारी बाबा पर उड़ीसा में रहने वाली युवती ने अलवर के आश्रम में रेप करने का आरोप लगाया था। बाबा को 23 सितंबर 2017 को गिरफ्तार किया था व उसके बाद से जेल में हैं। उसको फलहारी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। फलाहारी के वकील विश्राम प्रजापति ने कोर्ट में कहा कि पिछले 7 साल से बाबा जेल में बंद हैं। सोशल वेलफेयर विभाग ने भी बाबा के पक्ष में रिपोर्ट दी हैं अलवर सेंट्रल जेल के अधीक्षक ने भी रिपोर्ट में याचिकाकर्ता को लेकर संतोषप्रद बताया है। जिला पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर याचिकाकर्ता को पैरोल नहीं देना कहां तक उचित है। सरकारी वकील ने कहा कि सजा गंभीर मामले में भुगत रहा हैं। बाहर आने से समाज पर गलत असर पड़ेगा। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर फलहारी बाबा को अलवर सेन्ट्रल जेल से खुली जेल में शिफ्ट कर दिया गया। इससे पहले अप्रैल में हाईकोर्ट ने फलहारी को 20 दिन की पैरोल भी दी थी। वकील ने कहा कि बाबा को खुली जेल में भेजने का आदेश पहले ही दे दिया गया था मगर नहीं माना गया। इस बार अवमानना याचिका लगाई गई थी जिस पर यह कार्रवाई की गई।

Exit mobile version