Site icon 24 News Update

आशाधाम आश्रम की संस्थापिका सिस्टर डेमियन के एक माह पुरा होने पर श्रद्धांजलि सभा तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। उदयपुर आशा धाम आश्रम में 9 जुलाई 2024 को संस्थापिका सिस्टर डेमियन की स्मृति में एक माह पुरा होने पर सिस्टर डेनिसा के निर्देशन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत सिस्टर डेमियन की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना गीत के साथ की गई, तत्पश्चात फादर राजू ने सिस्टर को श्रद्धांजलि देते हुए उनके द्वारा किए गए कार्य को याद किया समाज में विमंदित व दिव्यांगजन की सेवा के योगदान की सराहना की, फादर विलियम ने सिस्टर को श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि उनके जैसा महान कार्य कोई नहीं कर सकता है वह एक दया की मूर्ति थी और हमेशा याद किया जाएगा फादर ब्रूनो ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सिस्टर द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में तथा आश्रम में सेवा के जो कार्य किये उनको याद किया साथ ही कार्यक्रम में एडवोकेट निर्मल जी पंडित, शीतल श्रीमाली, पटवारी साहब श्री छगन जी लौहार ने अपने विचार व्यक्त किये सिस्टर अंशिटा व सिस्टम सीना जॉन द्वारा प्रार्थना गीत गाया गया सिस्टर Damien की यादगारी में वर्षा रोपण किया गया व्यवस्थापिका सिस्टर डेनिसा ने कार्यक्रम के अंत में सभी मेहमानों को धन्यवाद अर्पित किया तथा अपने विचार व्यक्त किये। आज के कार्यक्रम में आश्रम में निवासरत सभी दिव्यांगजन, स्टाफ तथा मेहमानों का भोजन प्रसाद एडवोकेट निर्मल जी पंडित द्वारा करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन मोहन गिरी गोस्वामी द्वारा किया गया।



Exit mobile version