24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. जिला पुलिस अधीक्षक योगश गोयल के निर्देशानुसार अति० पुलिस अधी० खेरवाडा श्रीमती अंजना सुखवाल एंव वृत्ताधिकारी वृत्त ऋषभदेव श्री राजीव राहर जिला उदयपुर के निकट पर्यवेक्षण में मन् दिलीप सिंह झाला थानाधिकारी पुलिस थाना खेरवाडा के नेत्तृव में गठीत टीम द्वारा दिनांक 14.11.2024 को थाना क्षेत्र के गांव बंजारिया में हाईवे के किनारे कुछ अज्ञात बदमाशो द्वारा राहगीर के साथ मारपीट का वायरल विडीयो पर पुलिस टीम क्वीक एक्शन मॉड मे स्वतः संज्ञान लेकर सीसीटीवी फुटेज चैक कर पीडीत के मोटरसाईकिल के नम्बर से पीडीत व्यक्ति का पता कर पीडीत से रिपोर्ट लेकर पुलिस टीम द्वारा अज्ञात बदमाशो का सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हुलिये के अनुसार पता लगाया जाकर दो आरोपीयो को गिरफतार किया जाकर शेष को नाम जद कर तलाश में जुटी पुलिस टीम।
घटना का विवरण
दिनांक 14.11.2024 को थाना हाजा क्षेत्र के बंजारिया गांव के हाईवे के किनारे पर मोटरसाईकिल सवार राहगीर के साथ अज्ञात बदमाशो द्वारा की गयी मारपीट के वायरल विडीयो पर पुलिस टीम द्वारा स्वतः संज्ञान लेकर पीडीत का पता लगा
उससे सम्पर्क कर प्रथम सूचना रिपोर्ट प्राप्त की गयी जिसमे प्रार्थी गोतम लाल पिता मोगा जी मेघवाल आयु 55 वर्ष पेशा मजदूरी निवासी मेघवाल बस्ती रन्देला तह. सलूम्बर पुलिस थाना झल्लारा जिला सलूम्बर राज. ने बताया कि दिनांक 14/11/2024 को गाँव रन्देला से अहमदाबाद जाने के लिये मैं एंव काका वाला भाई शंकर लाल दोनो मेरी मोटर साईकिल पेशन प्रो न. RJ19SY3505 को लेकर निकले। मोटर साईकिल को मै स्वय चला रहा था। हम टॉकर कल्याणपुर रोड होते हुए समय करीब शाम 0915 बजे बन्जारिया पुलिया के सर्विस रोड उतार मे सुरभी मोटर्स से पहले पहुंचें कि 04-05 लडके मेरी मोटर साईकिल के आगे आ कर मोटर साईकिल को रुकवा दिया व शराब पीने के लिये पैसे मांगे हमारे मना करने पर उन्होने हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी, सभी ने हमको मारा जिससे हम दोनो के शरीर पर चोटे आई है। मैं काम होने से अहमदाबाद चला गया था । इसलिये रिपोर्ट नहीं लिखवाई है। आज रिपोर्ट पेश कर रहा हू अतः मुल्जिमान के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करे ।
पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही
थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला द्वारा मारपीट के वायरल विडीयो मे पीडीत एवं अज्ञात बदमाशो का पता लगाने हेतु एक थाना स्तरीय विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा लगातार सतत् प्रयास कर सीसीटीवी फुटेज से पीडीत के मोटरसाईकिल नम्बर से पीडीत का पता लगाया जाकर सम्पर्क किया गया तो पीडीत ने अहमदाबाद मे होना बताया जिसको थाने पर तलब कर प्रथम सूचना रिपोर्ट प्राप्त कर प्रकरण संख्या 344/2024 दर्ज की गयी। पुलिस टीम ने उक्त घटनाक्रम के वायरल विडीयो के आधार पर घटना के बारे मे पूर्ण जानकारी प्राप्त कर घटनास्थल के आसपास एवं नजदीकी एवं शराब के टैको पर लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया जिनके आधार पर अज्ञात बदमाशो का पता लगाया जाकर पुलिस टीम ने दो आरोपीयो को गिरफतार किया। गिरफतार आरोपीयो से पूछताछ की जाकर अन्य आरोपीयो को नामजद किया गया जो अपने घर से फरार है जिनकी पुलिस टीम लगातार तलाश कर रही है।
गिरफतार अभियुक्त
- आशिष पिता चुन्नीलाल डामोर मीणा उम्र 21 साल निवासी बंजारिया उपला फला पुलिस थाना खेरवाडा जिला उदयपुर राज.
- रामलाल पिता लक्ष्मण जी डामोर मीणा उम्र 38 साल निवासी बंजारिया उपला फला पुलिस थाना खेरवाडा जिला उदयपुर राज.
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.