Site icon 24 News Update

आदमखोर पैंथर ने गुर्जरों का गुड़ा में वृद्ध महिला का किया शिकार

Advertisements

गोगुंदा से इस वक्त की बड़ी ख़बर

घर से कुछ दूरी पर मिला गट्टूबाई का खून से लथपथ शव
आदमखोर पैंथर ने महिला को जगह-जगह से नोच कर खाया
आदम खोर पैंथर की सूचना से ग्रामीणों में बना भय का माहौल
ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद ढूंढा के शव को
सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके के लिए हुए रवाना
सूचना पर गोगुंदा थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत व
तहसीलदार ओम सिंह लखावत मौके के लिए हुए रवाना
गोगुंदा थाना क्षेत्र में आदमखोर पैंथर के हमले से हुई पांचवी मौत
आज सुबह कुंडाऊ में एक आदमखोर पैंथर पिंजरे में हुआ था कैद
इससे पहले भी दो आदमखोर पैंथर छाली से पिंजरे में हुए कैद

Exit mobile version