Site icon 24 News Update

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कुलदीप सिंह राव ने किया रोटरी क्लब के अंताक्षरी कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर, 6 फरवरी।। रोटरी क्लब उद्यम द्वारा इंटर रोटरी अंताक्षरी का आयोजन किया जा रहा है, जो अक्षय ऊर्जा प्रोजेक्ट के तहत काया गांव में आयोजित होगा। इस इवेंट में रोटरी के १२ क्लब एवं उदयपुर के बिजनेस फेलोशिप ग्रुप्स भाग ले रहें है, जिसमें बिजनेस और संगीत से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया जा रहा हैद्य इस चैरिटी इवेंट का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम से प्राप्त आय का उपयोग काया गांव में सोलर लाइट लगाने के लिए किया जाएगा। इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन अंतरराष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट खिलाड़ी कुलदीप सिंह राव ने किया। पोस्टर विमोचन समारोह में रोटरी क्लब उद्यम की अध्यक्ष मेखला भौमिक, सचिव मनीषा जैन, प्रोजेक्ट चेयर वैभव शर्मा, मनीष जैन एवं देवेन्द्र चौधरी उपस्थित रहे। इस मौके पर क्लब एडवाइजर डॉ. ऋतु वैष्णव ने बताया कि यह आयोजन समाज में अक्षय ऊर्जा के प्रति जागरूकता लाने और ग्रामीणों को स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध कराने की दिशा में एक अहम कदम है।

Exit mobile version