24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम फतेहसागर पर निकालने क्या गई और निकल कुछ और गया। दरअसल में सोमवार दोपहर एक 23 वर्षीय युवक ने पानी में छलांग लगा दी थी । उसे ढूंढने का रेस्क्यू ऑपरेशन मंगलवार सुबह 7 बजे प्रारंभ हुआ। इसी दरमियान फतेहसागर की दूसरी छतरी की ओर 43 वर्षीय एक व्यक्ति का शव ऊपर तैरता हुआ दिखाई दिया। व्यक्ति का नाम 45 वर्षीय नंदकिशोर सुहालका बताया जा रहा है। शव निकाल कर अंबामाता थाने को सुपुर्द किया गया। टीम में गोताखोर पुरुषोत्तम कुमावत कपिल सालवी विपुल चौधरी हीरालाल प्रजापत हितेश सोलंकी प्रवीण सिंह राठौड़ एवं वोट ऑपरेटर कैलाश मेनरिया मौजूद रहे। आपको बता दें कि कल दोपहर 2 बजे विवेक खारोल ने सौर वेधशाला की जेटी से छलांग लगा दी थी जिसका शव सिविल डिफेंस उदयपुर के जवानों ने आज अथक प्रयास कर ढूंढ़ निकाला और अंबा माता पुलिस को सुपुर्द किया। टीम में गोताखोर विजय नकवाल हितेश सोलंकी नामित चौहान हीरालाल प्रजापत महेंद्र सिंह मसानी कपिल सालवी रवि शर्मा नरेश चौधरी विपुल चौधरी मुकेश सेन दीपक वडेरा एवं वोट ऑपरेटर कैलाश मेनारिया मौजूद रहे भवानी शंकर वाल्मीकि की अहम भूमिका रही।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.