24 न्यूज अपडेट.राजसमंद। मंडफिया चित्तौड़गढ़ स्थित भगवान श्री कृष्ण के स्वरूप श्रीसांवरिया सेठ के भजन में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने पर रेलमगरा पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है। भजन लिखने वाले पूरणमल गुर्जर सहित 18 नामजद भजन गायकों के खिलाफ राजसमंद के रेलमगरा थाने में शिकायत दर्ज हुई है। इस भजन में कहा गया है कि – गढ़ मण्डपिया में बैठो सांवरो अमला को व्यापारी है- गीतकार और गायक कलाकारों के खिलाफ राजसमंद के रेलमंगरा थाने में मामला दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता सादड़ी रेलमंगरा निवासी प्रहलाद शर्मा ने श्री सांवरिया सेठ के साथ अन्य देवी-देवताओं पर फूहड़ गाना लिखने वाले और गायक कलाकारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इनके सोशल मीडिया अकाउंट बैन किए जाएं। शिकायतकर्ता प्रहलाद शर्मा ने बताया कि भजन कलाकार सस्ती लोकप्रियता के चक्कर में फूहड़ गाने बनाकर सनातन धर्म और देवी-देवताओं का मजाक बना देते हैं। सांवरिया सेठ का फूहड़ भजन सोशल मीडिया के साथ भजन संध्या में ट्रेंड कर रहा है जिससे सनातन धर्म और सांवरिया सेठ में आस्था रखने वाले भक्तों की भावना आहत हुई है। आरोप लगाया कि सोशल मीडिया के माध्यम से इस गाने का विरोध किया तो उन्हें भजन गायक एवं उनके सहयागियों ने धमकी दी। शर्मा ने विरोध जारी रखा जिसमें उन्हें सनातन धर्म में आस्था रखने वाले लोगों का समर्थन मिलता गया। जिन पर मामला दर्ज हुआ है उनमें पूरण मल गुर्जर, प्रेम शंकर जाट, त्रिषा जांगिड़, नरेश प्रजापत, हमीद मीर, राजू बनकाखेडा, खुशबू माली, नरेंद्र मुंडवाडीया, तिलकेश सुथार, प्रवीण गहलोत, नारायण मटुनिया, रेखा सुथार, ललिता पंवार, अनीता जांगिड़, आकृति मिश्रा, सुरेश पंडित, गोकुल शर्मा शामिल हैं। इन कलाकारों ने श्री सांवरिया सेठ को मादक पदार्थ अफीम के सम्बन्ध में व्यापर करने वाला व्यापारी, उन्हें उकसावा देने, उन्हें रिश्वत लेने वाला दलाली करने वाला प्रवृत्ति का बताया हैं। द्वारिकाधीश मंदिर के अतिरिक्त अधिकारी विनीत सनाढ्य का मीडिया बयान आया है कि हमारी सनातन संस्कृति और ठाकुर जी के ऊपर भजनों में जिन शब्दों का उपयोग किया गया है वह गलत है। ऐसे शब्दों का उपयोग नहीं होना चाहिए। हम सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे भजन गायकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.