24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। तेरापंथ धर्मसंघ की सुश्राविका मनसुख देवी सिंघवी की स्मृति में शासन श्री मुनि सुरेश कुमार के सान्निध्य में भुवाणा स्थित महाप्रज्ञ विहार में आयोजित स्मृति सभा में उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। श्री मेवाड़ जैन श्वेताम्बर तेरापंथी कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने बताया कि सुश्राविका मनसुख देवी सिंघवी के संथारापूर्वक देवलोकगमन पर आयोजित स्मृति सभा में मुनि सुरेश कुमार ने अपने उद्बोधन मेंं कहां कि श्रावक जीवन का तीसरा मनोरथ पूर्ण करना सौभाग्य की बात है। वे एक श्रद्धाशिल संघ एवं संघपति के प्रति समर्पित श्राविका थी। जो सदैव धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्यों में अग्रणी रहती थी। मुनि संबोध कुमार मेद्यांश ने कहां कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे संथारा पचखान का अवसर प्राप्त हुआ। मुनि सिद्धप्रज्ञ ने इस अवसर को मृत्युमहोत्सव के रूप में आयोजित करने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर आचार्य श्री महाश्रमण, साध्वी प्रमुखा विश्रृत विभा, शासनश्री मुनि रविन्द्र कुमार, मुनि धर्मेश, मुनि जयकुमार, मुनि रणजीत कुमार, मुनि पृथ्वीराज, साध्वी कीर्तिलता, साध्वी परमयशा आदि ने परिवारजनों को लिखित संदेश भेज सम्बल प्रदान किया।
स्मृति सभा का शुभारंभ जैन संस्कारक सुबोध दुग्गड़ ने जैन संस्कार विधि से नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण से किया। परिवार के वरिष्ठ सदस्य करण सिंह सिंघवी ने संथारा साधिका का विस्तृत परिचय प्रस्तुत किया। मेवाड़ कॉन्फे्रंस के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत, महामंत्री बलवंत रांका, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष कमल नाहटा, युवक परिषद अध्यक्ष भूपेश खमेसरा, महिला मण्डल मंत्री ज्योति कच्छारा, जी न्यूज के मार्केटिंग एडीटर अनिल सिंघवी, पुत्रवधु सोनल सिंघवी, पुत्री सुनिता बिकानेरिया, शांतिलाल सिंघवी, सूर्यप्रकाश मेहता, कपिल इन्टोदिया, मोनिका कोठारी, मीनल इंटोदिया, मुकेश मेहता, उपासक प्रकाश हिरण , प्रज्ञ सिंघवी, अखिल सेठिया, मंथन सिंघवी, कल्प जैन, पार्थ पगारिया, अपेक्षा सेठिया, अक्षिता सिंघवी आदि ने शब्दों व गीतों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किया।
विभिन्न सभा संस्थाओं व संगठनों की शताधिक शोक पत्र स्मृति सभा में परिवार को समर्पित किए। संचालन जैन संस्कारक सुबोध दुग्गड़ द्वारा व आभार पुत्र दीपक सिंघवी द्वारा ज्ञापित किया गया। अंत में मुनि सुरेश कुमार के मंगलपाठ से स्मृति सभा का समापन हुआ।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.