24 न्यूज अपडेट शाहपुरा . बीती रात शाहपुरा स्थित रैगर बस्ती तहनाल गेट में समाज के शाहपुरा गायत्री से जुड़े हुए रैगर समाज के भीष्म पितामह गोपी लाल मुंडेतिया की स्मृति में विशाल भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया। अज़मेर से घीसू लाल जिज्ञासु ने मंगलाचरण व गणेश वंदना से सत्संग की शुरुआत की। सत्संग समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दोसा से अखिल भारतीय रेगर महासभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीताराम मौर्य ने शिरकत की। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीताराम मौर्य ने गोपी लाल मुंडेतिया के जीवन की कार्यशैली व जीवनी पर प्रकाश डाला ने कहा कि।गोपी लाल समाज के प्रति हमेशा खड़े रहते थे बिल्कुल साधारण स्वभाव के व्यक्ति थे वहीं समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद घीसू लाल जिज्ञासु जाने-माने पर कलाकार मौजूद रहे।इस दौरान जिज्ञासु ने कहा कि मनुष्य को अपने अहंकार को त्याग कर समाज की महता को समझना चाहिए ओर कहा कि अपने हाथ से किया गया धर्म व अच्छे कार्य कभी व्यर्थ नहीं जाता।इसलिए समाज के धर्म-कर्म के कार्यों में जरूर खर्च करना चाहिए जिस तरह गोपीलाल समाज के प्रति हमेशा लोगों के लिए समाज कार्यों को लेकर खड़े रहते थे।अज़मेर से आए राजस्थान के जाने-माने कलाकार घीसू लाल जिज्ञासु ने गणेश वंदना -“”मैं थाने सिवरुं गजानंद देवा!! व म्हारा सतगुरु आंगन आया! जेसे भजनों बिणजारी हंस हंस बोल!!
गंगा मैया भजन भजन की
प्रस्तुति पर श्रोता मंत्र मुक्त गए कार्यक्रम की शुरू किया। सारी रात संत जिज्ञासु ने.संगत करोनी निर्मल संत री म्हारी हेली!! .सहित
धार्मिक भजनों की प्रस्तुति पर श्रोताओं ने खूब सरहा।साथ ही संत जिज्ञासु अजमेर,संत सुरज मल (हुरडा) नंदलाल काछोला, अनिल बनेड़ा, अग्नि मनीष, दिनेश कोटड़ी, कुणाल पेड, रतन लाल तस्वरिया बावड़ी,आदि सहयोग सहित कई संतों ने भक्ति महिमा, गुरु महिमा पर आधारित एक से बढ़कर एक भजनों की गंगा बहाकर श्रोताओं को रसपान कराया। सत्संग का संचालन कैलाश इंदौरिया शाहपुरा के द्वारा किया गया।इस अवसर पर शाहपुरा रैगर समाज की और से सभी अथितियों का स्वागत किया गया सत्संग समिति सभापति सीतराम मौर्य भडारेज, दोसा,आदि सहित कई समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.