24 न्यूज अपडेट, भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले में पुलिस की वर्दी पर एक बार फिर दाग लगा है। मांडल थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक शर्मनाक घटना सामने आई, जहां नानकपुरा चौकी में तैनात कांस्टेबल हंसराज गुर्जर ने एक सरकारी अधिकारी को युवती के साथ रिहायशी इलाके में देखकर ब्लैकमेल करते हुए 5 लाख रुपए की मांग कर डाली। आरोपी कांस्टेबल ने दबाव बनाकर अधिकारी से 80 हजार रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर भी करवा लिए और बाकी रकम बाद में देने की बात पर उसे जाने दिया।
इस घटना के बाद पीड़ित अधिकारी ने हिम्मत जुटाकर सीधे भीलवाड़ा के एसपी धर्मेंद्र सिंह से मुलाकात की और पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई। एसपी ने गंभीरता से मामला लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपी कांस्टेबल हंसराज गुर्जर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर गिरफ्तार करने के आदेश जारी किए। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
मांडल थाना पुलिस के अनुसार, बुधवार देर रात एक सरकारी विभाग का अधिकारी किसी युवती से मिलने एक रिहायशी इलाके में पहुंचा था। इसी दौरान कुछ युवक वहां पहुंचे, जिसके बाद नानकपुरा चौकी से कांस्टेबल हंसराज गुर्जर भी वहां आ गया। मौके का फायदा उठाकर उसने अधिकारी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और मामला शांत करने के बदले 5 लाख रुपए की मांग की। दबाव में आकर अधिकारी ने तत्काल 80 हजार रुपए कांस्टेबल के अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए और बाकी रकम अगले दिन देने का वादा किया। लेकिन इसके बाद अधिकारी ने सीधे एसपी से संपर्क कर इस अवैध वसूली की शिकायत दर्ज कराई। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने स्पष्ट कहा कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार, ब्लैकमेलिंग या आमजन को डराने जैसी घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपी कांस्टेबल को निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया है और विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। मांडल थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि एसपी के आदेश के बाद आरोपी कांस्टेबल हंसराज गुर्जर को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है और संबंधित सबूत भी जुटाए जा रहे हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.