24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। श्री खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच की ओर से पिछली बसंत पंचमी को 51 जोडो के नि:शुल्क सामूहिक विवाह के बाद रविवार को आर्थिक स्थिति से कमजोर वर-वधु का नि:शुल्क विवाह कराकर समाज में एक अनुठी मिशाल कायम की है। श्री खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकरलाल चौहान ने बताया कि श्री खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच के बैनर तले थुर स्थित मुख्य कार्यालय पर आर्थिक स्थिति से कमजोर वर-वधु का नि:शुल्क विवाह करवाया गया। उन्होने बताया कि ताना निवासी वर मनोज और मुंगना निवासी वधु माया दोनों का परिवार आर्थिक स्थिति से कमजोर होने के कारण श्री खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच ने आगे बढकऱ विवाह का सम्पूर्ण खर्चा कर समाजजनों को आर्थिक संभल दिया। इस नि:शुल्क विवाह में वर-वधु एवं श्री खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच के सदस्यों सहित करीब 500 से अधिक समाजजनों ने भाग लिया और विवाह के साक्षी बने। विवाह के दौरान वर-वधु के परिवाजनों एवं समाजजनों की ओर से गिफ्ट आईटम भेंट किए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव सीपी चौहान, राष्ट्रीय सचिव रतन खींची, राष्ट्रीय सचिव राजेश बागड़ी लकड़वास, प्रदेश अध्यक्ष गौवर्धन पाहाडिय़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहनलाल डिडवानिया, प्रदेश मंत्री कमलेश बोरीवाल, चित्तौडगढ़ जिलाध्यक्ष दिनेश खटीक, राजसमंद जिलाध्यक्ष दुर्गा शंकर बोरीवाल, प्रतापगड जिलाध्यक्ष प्रकाशचंद खटीक, रोशन दाइम, नरेश दाइमा, रामलाल चौहान महिला संगठन से रेखा खरताना, पुष्पा देहलीगेट, कैलाश बाई चौहान, सुनीता चौहान, कुसुम दाइमा, शालिनी चौहान, खटीक राष्ट्रीय एकता मंच के वरिष्ठ धनराज कटारिया व उदयपुर जिले के मीडिया प्रभारी कमलेश खटीक, देव किशन चौहान, उदयपुर युवा महासचिव राजा राम चौहान आदि ने इस विवाह को सफल बनाने में मुख्य भुमिका निभाई। खटीक समाज में इस तरह की पहल पहली बार की गई। अध्यक्ष शंकरलाल चौहान ने कहा कि समय-समय पर समाज के लिए श्री खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच द्वारा समाज में हर जरूरतमंद समाजजनों की मदद के लिए तैयार रहेगा। कार्यक्रम का आगाज अतिथियों के दीप प्र’जवलन के साथ हुआ। स्वागत राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकरलाल चौहान ने किया। आभार राष्ट्रीय महासचिव सीपी चौहान द्वारा ज्ञापित किया गया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.