कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा । लाॅयंस क्लब निम्बाहेड़ा द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस व स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष अशोक मालपानी के मुख्य आतिथ्य, क्लब के संस्थापक सदस्य डॉ. जेएम जैन के विशिष्ट आतिथ्य एवं राजकुमार रायपुरिया की अध्यक्षता में क्षेत्रीय अध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा का आयोजन किया गया।
आयोजन का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं लाॅयंस क्लब इन्टरनेशनल के संस्थापक मेल्विन जोन्स की छवि पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अध्यक्ष रायपुरिया ने स्वागतीय उद्बोधन दिया।
लाॅयनवादी परम्परा में हुए कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. जेएम जैन ने स्वामी विवेकानंद जयंती की बधाई देते हुए स्वामी जी के उद्धरण पर चलते रहों, जब तक लक्ष्य तक नहीं पहुंचों, रूको नहीं के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित क्लब द्वारा निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षित युवतियों व महिलाओं को स्वावलंबी बनने का आग्रह किया। साथ ही आपने विवेकानंद जी के सन्देश संस्कार व संस्कृति से प्रेरणा लेने का आव्हान किया। लाॅयंस क्लब मनासा से आए नेमीचंद पाटीदार ने लाॅयंस क्लब के प्रान्तीय नारे सेवा और संस्कार की अनुपालना में निम्बाहेड़ा क्लब द्वारा की जारही गतिविधियों, विशेषकर सिलाई प्रशिक्षण के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के लिए अनुकरणीय सेवाओं को सराहा। मुख्य अतिथि मालपानी ने क्लब के विविध व विशिष्ट प्रकल्पों की सराहना कर लगभग 600 महिलाओं व बालिकाओं को सिलाई कोर्स से प्रशिक्षित करने को उल्लेखनीय बताया और हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। मालपानी ने सिलाई प्रशिक्षित युवतियों को सिलाई प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही वरियता प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। निवर्तमान अध्यक्ष विजय कुमार आगार द्वारा संचालित कार्यक्रम में सचिव अरविंद मुंदड़ा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित के उपरान्त कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में युवक – युवतियों को राष्ट्र निर्माण में आगे बढ़ाने का लाॅयंस क्लब निम्बाहेड़ा व मनासा के सदस्यों ने संकल्प व्यक्त किया।
इस अवसर पर मनासा क्लब के अध्यक्ष दिनेश झंवर, महेश राठी, नेमीचंद पाटीदार, प्रकाश झंवर सहित स्वर्ण जयंती क्लब – लाॅयंस क्लब निम्बाहेड़ा के बंशीलाल राईवाल, माणक लाल साहू, ललित प्रकाश शारदा, अशोक कुमार जैन, अरविन्द खण्डेलवाल, मनोहर लाल वासवानी, कुंज बिहारी अग्रवाल, विनोद कुमार माहेश्वरी, अश्विनी बसेर, सत्यनारायण चेचानी, अभिषेक मारू, दिलीप पामेचा, सुरेश तोतला, भरत आंजना, पवन ढेलावत, सत्यनारायण शारदा, अशोक कुमार मारू, श्याम सुन्दर माहेश्वरी, दीपक सोनी एवं प्रमोद तिवारी उपस्थित थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.