24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। उदयपुर के सीटीएई कॉलेज से आज चौंकाने वाली खबर आई। कॉलेज के जैंटलमैन, रॉयल और मिलनसार छवि वाले प्रोफेसर नवीन चौधरी ने अपने ही चेम्बर में सुबह नौकरी पर आते ही मौत को गले लगा लिया। प्रोफसर चौधरी कुछ समय से बीमार थे। बताया गया कि पाइल्स के ऑपरेशन के बाद से उनकी तबीयत ज्यादा खराब रहने लगी थी और वे डिप्रेशन में भी बताए जा रहे थे। उन्होंने अपनी कलीग से हाल ही में कहा था कि मेरा शरीर उपर से ठीक लग रहा है लेकिन अंदर से खत्म हो चुका है। इस पर कलीग ने उन्हें सांत्वना दी व कहा कि हिम्मत बनाए रखें आप जरूर जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे। बताया गया कि सुबह ऑफिस आवर्स में बजे उनके एक कलीग ने जब उनको आवाज लगाई तो जवाब नहीं आया व चेम्बर भी बंद था। झांक कर देखा तो फंदे से लटक रहे थे। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने शव को उतारा व पोस्टमार्टम के लिए ले गए।
सीटीएई के प्रोफेसर नवीन चौधरी की असमायिक मौत के बाद शिक्षा जगत में शोक की लहर छा गई। 24 न्यूज अपडेट को मिली जानकारी के अनुसार वे कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के हेड भी रहे हालांकि वर्तमान में वे हैड के पद पर नहीं थे। वे काफी एक्टिव मिलनसार और स्टूडेंट के चहेते व हार्ड वर्कर थे। उनके परिवार में पत्नी और बेटा है। बताया जा रहा है कि उनका पहली पत्नी से डाइवोर्स हो गया था। पुलिस को प्रेसनोट मिला है मगर उसमें क्या लिखा है यह अभी जांच की जा रही है व सार्वजनिक नहीं किया गया है। वे प्रतापनगर इलाके में स्क्वायर हाइट में रहते थे। 24 न्यूज अपडेट को मिली जानकारी के अनुसार उनके साथियों ने बताया कि कोई आर्थिक परेशानी भी नहीं थी। बेटा मुंबई में जॉब करता है। बताया जा रहा है कि मृतक नवीन चौधरी जोधपुर के रहने वाले है और उदयपुर के महाराणा प्रताप कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर था सुसाइड नोट के बाद अब पुलिस भी परिजनों से भी पूछताछ कर रही है साथ ही परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

प्रोफेसर चौधरी के बारे में

Dr. Naveen Choudhary
Professor
Ph.D (Computer Engineering), MNIT, Jaipur
M.Tech (Computer Science & Engineering).IIT, guwahati
B.E (computer Science & Engineering), Bangalore University
Distrubuted System
Operating System
Interconnection networks
Network-on-Chip
24 years
naveenc121@yahoo.com 9352356102 (Μ), 2470305 (0)

थानाधिकारी ने बताया- स्टाफ ने पूछताछ में बताया कि प्रोफेसर नवीन हर दिन एचओडी सहित अन्य स्टाफ से मुलाकात करते थे। आज किसी से बात नहीं की और सीधे अपने ऑफिस में चले गए। काफी देर होने के बाद एचओडी ने स्टाफ से उनके बारे में पूछा। तब स्टाफ उन्हें बुलाने ऑफिस में गया तो खिड़की से फंदे पर लटके मिले। सूचना पर पूरा स्टाफ ऑफिस पहुंचा और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस को मिला सुसाइड नोट
थानाधिकारी ने बताया- ऑफिस की जांच के बाद शव को एमबी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। प्रोफेसर जोधपुर के रहने वाले थे। उदयपुर में न्यू आरटीओ के पास मकान में पत्नी के साथ रहते थे। बेटा नोएडा में जॉब करता है। उसे सूचना दे दी गई है। उसके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

6 महीने पहले इलाज के लिए गए थे अहमदाबाद

कॉलेज फैकल्टी मंजीत ने बताया- प्रोफेसर नवीन चौधरी हंसमुख और शांत स्वभाव के थे। मैं अभी दो दिन की छुट्टी पर कोटा आया हुआ हूं। यहां मुझे उनके सुसाइड के बारे में पता लगा तो विश्वास नहीं हुआ। वे करीब 6 महीने पहले अहमदाबाद में इलाज कराने गए थे।

2005 में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर किया था जॉइन

सीटीएई में कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग की एचओडी एसोसिएट प्रोफेसर कल्पना जैन ने बताया- प्रोफेसर नवीन मेरे विभाग में ही थे। उनसे हर दिन ​मुलाकात होती थी। आज उनसे मिलना नहीं हुआ। वे कुछ महीने पहले पाइल्स की बीमारी के कारण हॉस्पिटल में एडमिट रहे थे।

प्रोफेसर नवीन चौधरी ने साल 2005 में सीटीएई कॉलेज में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर जॉइन किया था। वे कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में एचओडी रहे। उनके परिवार में पत्नी और इकलौता बेटा है। बेटा नोएडा में सॉफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर है।


Discover more from 24 News Update

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By desk 24newsupdate

Watch 24 News Update and stay tuned for all the breaking news in Hindi ! 24 News Update is Rajasthan's leading Hindi News Channel. 24 News Update channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, business and sports. 24 न्यूज अपडेट राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्‍यूज चैनल है । 24 न्यूज अपडेट चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। 24 न्यूज अपडेट राजस्थान की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए बने रहें ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!

Discover more from 24 News Update

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Discover more from 24 News Update

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading