24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा नगर के राष्ट्रीय स्तर के दस दिवसीय राष्ट्रीय दशहरा मेला आयोजन को लेकर आमजन से लेकर दुकानदारों में भारी उत्साह है। आमजन जहां दस दिवसीय कार्यक्रमों को लेकर उत्साही है वहीं दुकानदार अपनी दुकानें मेले में लगाने के लिए फार्म मिलने की राह देख रहे। इस बीच मेला आयोजन स्थल पर झूले, चकरी एवं रहट वालों का पहुंचना शुरू हो गया है। निम्बाहेड़ा क्षेत्र ही नही अपितु समीपवर्ती राज्य मध्यप्रदेश सहित उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, हरियाणा आदि क्षेत्रों के व्यापारी लगातार नगर पालिका कर्मचारियों व अधिकारियों से अस्थाई दुकान आवंटन को लेकर संपर्क कर रहे हैं।
नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी अभिषेक शर्मा ने बताया कि निम्बाहेड़ा नगर की पहचान बन चुके इस राष्ट्रीय दशहरा मेला को इस बार और भी भव्यवता एवं आकर्षक बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। मेला आयोजन से जुड़ी समितियों ने अपने स्तर पर कार्य आरम्भ कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय दशहरा मेले के मुख्य कार्यक्रमों में मीरा रंगमंच पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर आयोजकों से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं, जिनकी स्क्रूटनी होकर बेहतर से बेहतर मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को समिति द्वारा चयन कर अंतिम रूप दिया जाएगा। इधर, मेला ग्राउंड में नगर पालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक गोपाल सेन के निर्देशन में नगर पालिका की सफाईकर्मियों को विस्तृत टीम सफाई कार्य मे जुटी हुई है।
नगर पालिका सहायक अभियंता कैलाश देवल ने बताया कि दशहरा मेला आयोजन के लिए विभिन्न निर्माण, रंग रोगन एवं मरम्मत के कार्यों के लिए नगर पालिका द्वारा निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी है तथा आगामी दो-तीन दिनों में ठेकेदारों के द्वारा कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.