
24 न्यूज अपडेट उपखण्ड के सभी राषन डिलरों ने अपनी न्यायोचित मांगो को लेकर तहसील अध्यक्ष नरेन्द्र धूत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सोंपा जिसमें लिखा कि सभी उचित मूल्य दुकानदारो द्वारा पूर्व में अपनी मागों को लेकर दो बार ज्ञापन दिया लेकिन प्रशासन व सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कार्यवाही नही की गई जिसके कारण सभी राशन डिलर द्वारा 1 अगस्त से अपनी 4 सूत्रीय मांगो को लेकर कार्य का बहिष्कार किया जा रहा है। ज्ञापन में लिखा कि सरकार और प्रशासन द्वारा हमारी मांगो पर सहानुभूतिपूर्वक कोई विचार नही किया गया एवं इसके विपरीत प्रशासन द्वारा उचित मूल्य दुकानदारो के स्थान पर एवं अन्य संगठनो के द्वारा राशन वितरण करने के आदेश जारी किये उक्त आदेश के चलते हमारे एक उचित मूल्य दुकानदार स्व. रामेश्वर मीणा का सदमा लगने से हृदय घात होने से निधन हो गया। संगठन की मांग है कि हमारी चार मांगो के अलावा सरकारी अफलातुनी कार्यवाही के दोरान आकस्मिक रूप से निर्धन हो जाने से उसके परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता तथा परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाये और जल्द से जल्द उचित मूल्य दुकानदारो की वर्तमान मांगो का निराकरण किया जाये । ज्ञापन देने से पूर्व सभी उचित मूल्य दुकानदारांें ने सामुहिक रूप से ढाबेष्वर महादेव मन्दिर पर अभिषेक कर महादेव से प्रार्थना की कि सरकार को सद्बुद्वी दे की हमारी जायज मांग प्रत्येक उचित मूल्य दुकानदार को 30 हजार मानदेय एवं दो प्रतिशत छिजत व बकाया कमीशन अतिषीघ्र जारी कराने के साथ ही मृतक परिवार को आर्थिक सहायता व एक सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति दिलाऐं, ज्ञापन देने से पूर्व मृतक साथी को श्रृद्वांजली दी गई
इस अवसर पर मोहन धाकड, योगेश बाहेती,संदीप जोशी,जमनालाल कुमावत, अभिषेक धूत, धर्मचन्द जाट,ललित पहाड़िया, सुन्दर बादल, कवर लाल मेघवाल,साधना वैष्णव,चंद्र प्रकाश दायमा, महेश बाहेती,दिनेश चंद्र शारदा, नंदलाल मेघवाल, मतलब अहमद ,गेंदालाल तोषनीवाल,गोविन्द मेघवाल, मधुसूदन धूत यशवंत मराठा ,अविनाश गोठवाल, अमृत लाल गायरी,गिरीश गोठवाल,हरिसिंह बोडाणा, आदित्य शर्मा,सुरेंद्र गांग जयसिंह मीणा ,राजेंद्र नायक,भेरूलाल टाक, सन्तोष धाकड, चन्द्र प्रकाश गायरी, राधेश्याम, मागीलाल धाकड, नरेश धाकड, कमल अहिर, गोवर्धन गर्ग, अर्जुन टाक, रमेश टाक, नारायण खटीक,कमल तेली, देवी लाल गायरी, सुनील गायरी महेश धाकड एवं समस्त निम्बाहेडा तहसील राशन डिलर मौजुद थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.