विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं के साथ शिविरों में की गई विभिन्न प्रकार की जांचे – डॉ बामनिया

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि जिले में आज से मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन का शुभारंभ आज विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा किया गया।
ये शिविर 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक विभिन्न ब्लॉक में २ चरणों में आयोजित किया जाएगा और तृतीय चरण में रेफरल शिविर ज़िला मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा !
प्रथम चरण में सभी सीएचसी/पीएचसी पर शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। द्वितीय चरण के फ़ॉलोअप शिविर ब्लॉक स्तर पर और तृतीय चरण में जिले पर शिविर आयोजित किए जाएंगे।
आज जिले में 14 स्वास्थ्य केंद्रों पर शिविर का आयोजन किया गया। कुराबड़ क्षेत्र में भल्लो का गुड़ा, मावली में डबोक, झाड़ोल में ओगणा, फलासिया में कोल्यारी, खेरवाड़ा में सुलई, नयागांव में बलीचा, कोटडा में बिकरणी, बड़गांव में बड़ी, ऋषभदेव में ढेलाणा, गिर्वा में अलसीगढ, भींडर में कानोड़, वल्लभनगर में मेनार, गोगुंदा में जसवंतगढ़,सायरा में बरवाड़ा स्वास्थ्य केन्द्रों पर शिविर आयोजित किए गए।
शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किये जायेंगे।
शिविर में नैत्र रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन की सेवाएं उपलब्ध कराई गई है। विभिन्न प्रकार की जांच की जा रही है। कैंसर और टीबी की स्क्रीनिंग की जा रही है। गर्भवती महिलाओं की जांच, बच्चों और महिलाओं का टीकाकरण,बीपी और शुगर की जांच,एक्स रे किया जा रहा है। पोषण संबंधी जानकारी दी जा रही है। मरीजों को रेफर के लिए 108 एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई।आयुष चिकित्सको की सेवाएं भी उपलब्ध करवाई गई।
शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाये गये और कार्ड का वितरण किया गया।
जिला अधिकारियों ने किया निरीक्षण
सीएमएचओ डॉ बामनिया ने बताया कि सभी जिला अधिकारियों को क्षेत्रवार निरीक्षण के निर्देश दिए गए।
सीएमएचओ डॉ बामनिया ने भल्लो का गुड़ा और डबोक का निरीक्षण किया।
सीएमएचओ द्वितीय डॉ जी एम सैयद ने भींडर और मेनार, एडिशनल सीएमएचओ डॉ रागिनी अग्रवाल ने ओगणा और कोल्यारी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ अंकित जैन ने बिकरणी, डिप्टी सीएमएचओ द्वितीय डॉ ओ पी रायपुरिया ने जसवंतगढ़ और बरवाड़ा,डीआरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य ने सुलई और बलीचा,डीटीओ डॉ आशुतोष सिंघल ने बड़ी, डीपीसी डीडीडब्ल्यू डॉ मोहन सिंह धाकड़ ने ढेलाणा और डीपीएम सदाकत अहमद ने अलसी गढ़ का निरीक्षण किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.