24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। राजस्थान सरकार ने महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में एडमिशन की तारीख को एक बार फिर बढ़ा दिया है। प्रदेशभर के 3700 से ज्यादा महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों के लिए अब स्टूडेंट्स 6 जून तक शाला दर्पण के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। इसके बाद लॉटरी के माध्यम से स्टूडेंट्स का सिलेक्शन कर उन्हें एडमिशन दिया जाएगा। इन स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं या बाल वाटिकाएं हैं। नर्सरी की सभी सीटों पर एडमिशन देना होगा, जबकि दूसरी कक्षाओं में सिर्फ खाली सीटों पर ही एडमिशन होने जा रहे हैं। जिन स्कूलों में पिछले सत्र में कक्षा 1 से 5 तक का संचालन किया जा रहा था। उनमें इस साल कक्षा 6 का संचालन होगा। 9वीं तक की स्कूलों में इस साल 10वीं और 11वीं तक की स्कूलों में 12वीं कक्षा का संचालन होगा। इन स्कूलों में पिछली कक्षा पास करके आए स्टूडेंट्स को पहले एडमिशन मिलेगा। उसके बाद सीटें खाली रहने पर उनमें दूसरे स्टूडेंट्स को भी एडमिशन दिया जाएगा। जिन स्कूलों में बीते साल 10वीं तक की कक्षाएं चल रही हैं। उनमें इस बार 11वीं कक्षा में जो सब्जेक्ट सेक्शन होंगे, उन्हीं में एडमिशन होगा। अभी राजस्थान बोर्ड की दसवी का रिजल्ट आना बाकी है। इस बार महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में क्वालिटी एजुकेशन के लिए राइट तो एजुकेशन के मानकों के अनुरूप स्कूलों में अलग-अलग सेक्शन निर्धारित किए गए हैं। इनमें कक्षा 1 से 5वीं तक 30 स्टूडेंट प्रति सेक्शन में होंगे। कक्षा 6 से 8वीं में 35 स्टूडेंट्स होंगे, जबकि कक्षा 9 से 12वीं में 60 स्टूडेंट्स प्रति सेक्शन पढ़ सकते हैं। 50 लाख से ज्यादा रुपए दान देने वाले या पूरा भवन बनाकर देने वाले भामाशाह को स्कूल की हर क्लास में 2 सीटों पर एडमिशन करवाने या पूरे स्कूल में मैक्सिमम 10 सीटों पर एडमिशन करवाने का कोटा होगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.