24 न्यूज अपडेट निम्बाहेडा। कनेरा घाटा क्षेत्र मे श्री गोपाल कृष्ण गौशाला की चरागाह भूमि पर भू माफिया द्वारा कब्जा किया जा रहा है । इसकी शिकायत पुलिस थाना कनेरा एवं उपखंड अधिकारी निंबाहेड़ा को किए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से भुमाफियाओं के हौसले बुलंद हो रहे हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटा क्षेत्र की तीन पंचायते बड़ावली, बांगेड़ा,मैलाना की लगभग एक हजार बीघा चारागाह भूमि पर श्री गोपाल कृष्ण गौशाला द्वारा सरकार की मनरेगा योजना एवं जन सहयोग से चारों तरफ खाई लगवा कर कच्ची पत्थर की कोट चुनवा रखी है जिसमें मेलाना ग्राम पंचायत के एकलिंगपूरा ग्राम की खसरा संख्या 12 पर कोचवा निवासी सुनील पिता सुरेश चंद्र धाकड़ द्वारा वर्ष 2020 में कब्जा करने का प्रयास किया इस पर गौशाला समिति एवं क्षेत्रवासियों ने निंबाहेड़ा तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने का ज्ञापन सोपा इस पर तहसीलदार द्वारा गठित दल ने मौका पर्चा बनाकर अतिक्रमी को बेदखल करने की कार्रवाई की परंतु पुनः सत्ता परिवर्तन होने पर भूमाफिया सुनील कुमार पिता सुरेशचंद्र धाकड़ निवासी कोचवा द्वारा उक्त चारागाह भूमि पर कब्जा किया जा रहा है । इसकी शिकायत पुलिस थाना कनेरा, तहसीलदार एवं उपखण्ड अधिकारी निंबाहेड़ा को किए जाने के एक पखवाड़े के पश्चात भी कार्यवाही नही होने से प्रशासन की लापरवाही उजागर हो रही है तथा इसको लेकर क्षेत्रवासियो मे रोष व्याप्त है । सोमवार को सैंकड़ो क्षेत्रवासियों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन कनेरा थानाधिकारी आजाद पटेल को सौंप कर अतिक्रमी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की तथा कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई । ज्ञापन के दौरान गौशाला अध्यक्ष पुष्कर कुमार शर्मा,पुर्व उप प्रधान प्यारचंद धाकड़, एडवोकेट कृष्णपाल सिंह, सचिव गीतालाल पचोरिया, कोषाध्यक्ष राजेश बीर,विश्व हिंदू परिषद के जिला सत्संग प्रमुख विष्णुदास बैरागी,प्रखंड अध्यक्ष सतीशचंद्र राठी,मंत्री भोलीराम धाकड़,सह मंत्री चंद्रशेखर व्यास,गोवर्धनलाल धंधोंलिया, शौकीन धंधोंलिया, डालचंद बांवता,घनश्याम खेड़ी,रतनलाल सुथार, निर्भयसिंह अनोपपुरा,प्रहलाद बंबोरिया, दिनेश बंबोरिया, मोहनलाल मेंढकी,रणजीत दान चारण, गोपाल बामतिया, किशोर बांगेड़ा,बगदीराम, योगेंद्र लूंणखंदा,जगन्नाथ संगीतरा, मोहनलाल मेट,कैलाशचंद्र लूणखंदा, किशन जोशी,रमेश जोशी, कैलाश गिरी गोस्वामी लाभचंद ठन्ना,पंकज बंबोरिया,रामनाथ ने भू माफिया के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की एवं प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है ।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.