भीलवाड़ा भीम आर्मी जिलाध्यक्ष आजाद रामेश्वर मेघवंशी एवं आजाद समाज पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जीवन ऐरवाल के नेतृत्व में भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भीलवाड़ा में चल रही अवैध एवं मनमाने ढंग से चल रही चीट फंड/ एम.एल.एम. कम्पनियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर मुख्यमंत्री, राज्यपाल एवं जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा को सौंपा गया

24 न्यूज़ अपडेट भीलवाड़ा भीम आर्मी जिलाध्यक्ष आजाद रामेश्वर मेघवंशी ने बताया कि भीलवाड़ा में चल रही अवैध चीट फंड/एम.एल.एम. कम्पनी अवैध व मनमाने तरीके से चिट फंड एवं एम.एल.एम. कम्पनी चलाई जा रही है। यहां पर गरीब परिवार के लड़के लड़कियों को जॉब का लालच देकर बुलाते है, काम का पूछने पर बताते है कि ऑनलाइन ऑर्डर आते है उसको डिलेवर करवाना है। यहां पहंुचने पर लड़के व लड़कियों का ऐसा ब्रेन वॉस करते है कि वो स्वयं समझ नही पाता कि वह क्या कर रहा है। शुरुआत में उन लड़कों व लड़कियों से फॉर्म के नाम पर पांच सौ रुपये व तीन हजार रुपये खाने के रोकड़ राशि मे जमा करवाते है। सेलेरी की पूछने पर बताते है रू 20,000 से ऊपर 30,000 तक महीने की 20 तारीख तक आएगी जीवन ऐरवाल ने बताया कि इस चिट फंड कम्पनी में लोकल लोगो को ये लोग अंदर तक नही जाने देते,अगर कोई किसी सदस्य के साथ जाए और उस सदस्य को जॉइन नही करते तो छेड़खानी के केस तक में झूंठा फसा देते है। यहां तक कि जो लोग काम कर रहे उन्हें लोकल लोगो से बातचीत करने पर भी रोकटोक लगाई जाती है। मोबाइल को साइलेंट करवा लेते है, घर परिवार पर बात नही करने देते है। प्रत्येक दिन क्लास के नाम पर सुबह 8.30 से शाम 6.30 तक क्लास चलाई जाती है। प्रतापनगर थाने के क्षेत्र में मीरा सर्किल पड़ता है उक्त थाने में जानकारी होने के बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही ना करने की वजह कही ना कहीं शक के दायरे में आता है। भीलवाड़ा में इस तरह की चिट फंड कम्पनी चलाने में बड़े गिरोह का हाथ है, यहां पर उत्तरप्रदेश व राजस्थान के अन्य जिलों के लगभग 300 लड़के लडकियो को जॉब के नाम पर फंसा रखा है इन सभी लड़के लड़कियों की काउंसलिंग करवाई जाये पिछले एक महीने की कॉल डिटेल्स चेक करवाकर अवैध तरीके से कम्पनी चलाने वाले पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई।इस दौरान जीवन ऐरवाल ए.एस.पी. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, आजाद रामेश्वर मेघवंशी भीम आर्मी जिलाध्यक्ष भीलवाड़ा, चिरन्जी लाल बारोलिया, जिलाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी (काशीराम), सौरभ कटारिया, पंकज दशालाणीया, सत्यनारायण भाटी, शंकर मेघवंशी पूर्व जिला अध्यक्ष भीम आर्मी, रानी बारोलिया सहित कई भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.