24 न्यूज अपडेट उदयपुर। भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा इस वर्ष 7 जुलाई को निकलने वाली है और इसकी तैयारिया लगभग पूर्ण हो गई हैं। भगवान जगन्नाथ के साथ ही गणेश,लड्डू गोपाल,माता लक्ष्मीजी की सवारी भी निकली जाएगी। भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर से भगवान अतुल जयघोष, लाव लश्कर और अपार श्रद्धा के साथ हजारों लोगों की मौजूदगी में नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे। रथयात्रा का रथ तैयार हो गया है। इसी को लेकर आज संध्या आरती के बाद भगवान जगन्नाथ स्वामी का रथ जगदीश चौक प्रांगण में उतारा जाएगा। रथ के 58 भागों को समिति के कार्यकर्ता और भक्तजन मिलकर जोड़ेंगे। रथ यात्रा समिति के कमल चौहान ने बताया कि सभी सवारियों के रथ चांदी से बने हुए हैं। रथ यात्रा से पूर्व हर साल इनको पोलिश करके चमकाया जाता है। फिर रजत रथ के हिस्सों की पॉलिशिंग और सफाई का कार्य किया जा रहा है.। इस बार 90 किलो चांदी चढ़ाई गई है. रथ 8 फीट चौड़ा, 16 फीट लंबा और 21 फीट ऊंचा है। कुल वजन 30 टन है। रथ को भक्तगण रस्सी से खींचकर भगवान जगन्नाथ को नगर भ्रमण कराएंगे। रथ यात्रा के साथ ही उदयपुर शहर के विभिन्न समाजों की झांकियां भी निकलती है। रथ यात्रा समिति के अध्यक्ष राजेंद्र श्रीमाली ने बताया कि उदयपुर के 400 साल पुराने जगदीश मंदिर से रथ यात्रा निकालने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। 7 जुलाई को रथ मंदिर के प्रांगण से रवाना होगी। इसमें सजे-धजे हाथी-घोड़े रहेंगे, महिलाएं कलश यात्रा के रूप में निकलेंगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.