कविता पारख

24 न्यूज अपडेट निम्बाहेडा। आत्मा का सच्चा रक्षक है परमपिता परमात्मा भोलानाथ बीके आशा दीदी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के निंबाहेड़ा सेवा केंद्र पर रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया गया इस कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ से पधारे राज् योगिनी बीके आशा दीदी ने सभा में उपस्थित सभी भाई बहनों को परमात्मा महा वाक्य सुनाएं तथा सभा में उपस्थित सभी भाई बहनों को रक्षाबंधन का अध्यात्मिक रहस्य समझाते हुए बताया कि रक्षाबंधन के पावन पर्व पर एक बहन अपने भाई को सर्वप्रथम तो टीका लगाती है फिर रक्षा का सूत्र बांधती है मुख मीठा कराती है और फिर भाई अपनी बहन को खर्ची में कुछ न कुछ अवश्य देता है तो इन सब नियम रिवाजों का आध्यात्मिक रहस्य बताया कि हम शरीर में ज्योति बिंदु आत्मा हैं तो हमें सदैव आत्म स्मृति टीका लगाकर रखना है तथा परमात्मा रक्षा सूत्र बांधना का अर्थ परमात्मा के प्यार में बंद कर स्वयं को सुरक्षित अनुभव करना है मुख मीठा करने का मतलब है हमें अपने जीवन में मधुरता का गुण अवश्य धारण करना चाहिए तथा परमात्मा को खर्ची में यही देने की अगर हमारे जीवन में कोई भी ऐसी कमी कमजोरी बुराई अवगुण है जो हमें भी दुखी करती है और हमारे द्वारा दूसरों को भी दुखी करती है तो अवश्य आज हम एक संकल्प लेकर हम उसे बुराई को अपने जीवन में से सदा के लिए दूर कर देंगे और यदि इस प्रकार से हम रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाएंगे तो अवश्य ही हम सभी के प्रति स्नेही बन जाएंगे सहयोगी बन जाएंगे और परमात्मा शिव के साथ हर आत्मा हमारे लिए रक्षक का रूप बन जाएगी उपरोक्त कार्यक्रम में निम्बाहेड़ा सेवा केंद्र प्रभारी बीके शिवली दीदी ने सभा में उपस्थित सभी भाई बहनों का धन्यवाद किया तथा माउंट आबू से आई प्रतिज्ञा पत्र के द्वारा सभी भाई बहनों को प्रतिज्ञा भी कराई इस कार्यक्रम में समाजसेवी एस शर्मा ,एजाज , अंबालाल, कुलदीप नाहर ,भूपेंद्र बोडाना ,वर्षा बहन, शिल्पा बहन रेखा बहन ,मनीषा बहन नीतू बहन, स्नेह लता बहन आदि कई समाजसेवी उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.