उदयपुर। राजस्थान राज्य ओलंपिक संघ की वार्षिक साधारण सभा आज जयपुर के होटल गोल्डन ट्यूलिप के सभागार में संपन्न हुई । जिसमें अगले 4 वर्षों के लिए राजस्थान राज्य ओलंपिक संघ के निर्विरोध चुनाव संपन्न हुए । चुनाव में राजस्थान राज्य ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पद पर तेजस्विनी गहलोत निर्विरोध निर्वाचित हुए , वहीं महासचिव पद पर सुरेंद्र सिंह एवं कोषाध्यक्ष पद पर अरुण कुमार सारस्वत निर्विरोध निर्वाचित हुए । यह जानकारी देते हुए जिला ओलंपिक संघ उदयपुर के सचिव जालमचंद जैन ने बताया कि चुनाव में उदयपुर के राजस्थान फुटबॉल संघ के महासचिव दिलीप सिंह शेखावत को, राजस्थान राज्य ओलंपिक संघ का संयुक्त सचिव चुना गया । राजस्थान राज्य ओलंपिक संघ की वार्षिक साधारण सभा में उदयपुर जिला ओलंपिक संघ उदयपुर से जालमचंद जैन एवं राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ से विनोद साहू उपस्थित थे । वार्षिक साधारण सभा की बैठक में भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के पर्यवेक्षक मधुकांत पाठक उपस्थित थे एवं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के पर्यवेक्षक रणविजय सिंह चंपावत उपस्थित थे । चुनाव निर्वाचन अधिकारी , रिटायर्ड आर ए एस अधिकारी श्री महावीर सिंह राठौड़ की देखरेख में संपन्न हुए । चुनाव में 40 राज्य संघो के पदाधिकारी एवं 26 जिला ओलंपिक संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे । राज्य ओलंपिक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष तेजस्विनी गहलोत, महासचिव सुरेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष अरुण कुमार सारस्वत एवं संयुक्त सचिव दिलीप सिंह शेखावत को, निर्विरोध निर्वाचन पर , जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष विनोद साहू एवं जिला ओलंपिक संघ के सचिव जालमचंद जैन एवं चेयरमैन दिनेश श्रीमाली ने उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दी है तथा आशा व्यक्त की है कि उनके नेतृत्व में राजस्थान में खेलों का विकास होगा एवं आने वाले समय में राजस्थान में नेशनल गेम के आयोजन का रास्ता खुलेगा ।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.