24 न्यूज अपडेट उदयपुर। सर्व ब्राह्मणम एकता परिषद व राडाजी बावजी भक्त मंडली गायत्री नगर की ओर से राडाजी के बैंक कॉलोनी स्थित स्थानक पर तारा दीदी पालीवाल के श्रीमुख से नानी बाई रो मायरो कथा का श्रवण किया जा रहा है। इसके साथ ही भक्ति संध्या भी हो रही है। पूरा माहौल तपती धूप में भक्तिपूर्ण हो गया है। आज शाम को कथा का समापन महाप्रसादी के साथ हुआ जिसमें 1500 से अधिक भक्तजनो ंने भोजन प्रसादी ग्रहण की। इस क्षेत्र में पहली बार नानी बाई रो मायरो कथा हुई है। कथा में मायरे के प्रसंग और ठाकुरजी की नरसिंह मेहताजी की मदद, भक्तों के प्रति भगवान का स्नेह देख कर अंतिम दिन लोगों की आंखें भर आई। इससे पूर्व ठाकुरजी के भजनों पर भक्त भाव विभोर होकर नाचे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.