
निम्बाहेड़ा उपखण्ड की कनेरा उप तहसील पर नव नियुक्त नायब तहसीलदार का पदभार ग्रहण एवं नव निर्मित उप तहसील भवन में कार्य का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने विधायक कृपलानी सहित उपखण्ड अधिकारी विकास पंचौली, कनेरा के पूर्व नायब तहसीलदार दिव्येशकान्त परमार एवं नव नियुक्त नायब तहसीलदार नंदलाल सुथार का उपरना ओढाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम में तहसीलदार गोपाल जीनगर, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, कनेरा मंडल अध्यक्ष जुगल किशोर धाकड़, महामंत्री शिवलाल धाकड़, बिहारी लाल रेगर, जिला परिषद प्रतिनिधि पूर्व सरपंच गोपाल धाकड़, युवा मोर्चा अध्यक्ष आशीष वैष्णव, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष रामलाल चारण पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि जगदीश चंद्र धाकड़, दिनेश मेघवाल, गोपाल लाल धाकड़ पहलवान, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुरेश चंद्र काबरा, कनेरा सरपंच रामचंद्र मालवीय, मंडल उपाध्यक्ष राजेश गुर्जर, उमेश धाकड़, जगदीश धाकड़, मंडल मंत्री अमृत धाकड़, राहुल धाकड़, प्रहलाद शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, पूर्व सरपंच सुरेश धाकड़, गणेश धाकड़, विनोद अहीर, राहुल जैन, प्रहलाद धाकड़, प्रवीण व्यास, दिनेश धाकड़, राहुल अहीर, भूरालाल बंजारा, जय सिंह बंजारा, मदन बामतिया, नितीन जैन, महेश सेन, शिवलाल धाकड़, सुनील धाकड़, धनपाल धाकड़, दिनेश धाकड़, भगवानलाल अहीर सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.