- ऑनलाइन फोटो भेजता था और झांसे में लेकर करता था साइबर लूट, एक नाबालिग भी पकड़ा
24 न्यूज अपडेट उदयपुर। साइबर अपराधा का आजमाया हुआ तरीका। पहले ऑनलाइन विज्ञापन, उसमें लड़कियों से मिलने का लालच और उसके बाद जाल में फंसते ही सामने वाले का खाता साफ। पुलिस ने पिछले एक साल में कई गिरोहों को पकडा है मगर नए युवा अपराधी इस धंधे को स्टार्टप के रूप में ले रहे हैं और लगातार लोग भी चंगुल में फंसते जा रहे हैं। सेमारी थाना पुलिस ने लड़कियां सप्लाई करने के नाम पर लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले एक आरोपी को गुरुवार रात को गिरफ्तार किया। यह आरोपी लड़कियां सप्लाई करने के नाम पर ऑनलाइन लाला देकर लोगों को ठग रहा था। इस मामले में एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है। यह आपराधी ऑनलाइन ऐप डाउनलोड करवाता और उसके जरिये लोगों को लड़कियां उपलब्ध कराने का झांसा देता। मछली जाल में फंसने के बाद उसे आर्थिक चोट पहुंचाते हुए चंपत हो जाता। सेमारी थानाधिकारी गजवीर सिंह के अनुसार आरोपी शंकरलाल (23) पुत्र नाथुजी पटेल निवासी खेरूआ को गिरफ्तार किया गया है। यह अपराधी इतना शातिर था कि खाते में रुपए आने पर नंबर ब्लॉक कर देता था। संपर्क में आने के बाद यह लोगों को लड़कियों की फोटो भेजता और उसके बाद कस्टमर से कहता कि इनमें से किसी को भी चुन लें। लालची और कमजोर चरित्र वाले लोग झांसे में फंस जाते। उसके बाद वह ऑनलाइन ही पेमेंट मां करते जो पांच से आठ हजार तक होता था। खाते में पैसे आते ही कस्टमर की रिच से बाहर हो जाता। उसके नंबर को ब्लॉक कर देता था। शंकरलाल के खिलाफ पुलिस के अनुसार गुजरात के थानों में चोरी और ठगी के प्रकरण दर्ज है और वह आदतन अपराधी है। बताया जा रहा है कि यह एक रैकेट है जिसमें और भी कई लोग जुडे हो सकते हैं। कई लोग उसकी ठगी का शिकार हो चुके हैं मगर बदनामी के डर से सामने नहीं आ रहे हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.