रात्रि चौपाल में समस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश
रात्रि चौपाल के साथ साथ गांव का किया निरीक्षण
24 न्यूज अपडेट राजसमंद। जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल ने देवगढ़ उपखंड क्षेत्र के गांव आंजना में रात्रि चौपाल आयोजित की। इस दौरान उन्होंने आम जनता की समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल का संचालन अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर ने किया और परिवादियों को बारी बारी बुलाया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार आदि उपस्थित रहे। रात्रि चौपाल में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी पहुंचे जिन्होंने समस्याओं के निस्तारण में सहयोग किया।
रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने विभिन्न प्रकार की शिकायतें प्रस्तुत की जिनमें से प्रमुख समस्याएं बिजली, पानी, सड़कों की हालत, अतिक्रमण, शौचालय निर्माण और अन्य आधारभूत सुविधाओं से संबंधित थीं। कलेक्टर ने तत्परता से इन शिकायतों का संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि सरकार आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे जिन्होंने मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान किया और शेष समस्याओं के लिए समय सीमा तय की।
कलक्टर डॉ. भंवरलाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की चौपालें आयोजित करने का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को सुनना और उनका त्वरित निस्तारण करना है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं को बेझिझक प्रस्तुत करें और सरकार के साथ सहयोग करें।
रात्रि चौपाल से पहले जिला कलेक्टर ने अंजना गांव के कई सरकारी कार्यालयों का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, पटवार भवन, कृषि विभाग के कार्यालय एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को लेकर कर्मचारियों से बात की आमजन से भी समस्याओं को लेकर संवाद किया। उन्होंने कर्मचारियों को सरकार की मंशा अनुरूप समस्त योजनाओं से अधिक अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.