कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा। राज्य में इस मानसून हुई अतिवृष्टि के कारण फसलों के खराबे की गिरदावरी कराने, सरकारी इमारतों एवं क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करवाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर आग्रह किया है।
पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने बताया कि राज्य में इस बार मानसून में सभी तरफ अच्छी बारिश होने के कारण कई क्षेत्रों में सरकारी इमारतें एवं सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने के साथ ही फसलों के खराब होने की जानकारी प्राप्त हुई है। विधायक कृपलानी ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत करवाते हुए आग्रह किया कि वर्तमान में क्षेत्र के किसान भाइयों द्वारा खरीब की फसल खासकर मक्का, सोयाबीन, उडद आदि की बुआई कर रखी है, जो अतिवृष्टि के चलते गलने लग गई है। कृपलानी ने कहा कि समय पर फसल खराबे की गिरदावरी होने से किसानों को राहत मिल सकेगी, साथ ही सरकारी स्कूलों एवं कार्यालयों के भवनों तथा क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत होने से आमजन को भी होने वाली समस्याओं से निजात मिलेगी।
इसके साथ ही विधायक कृपलानी ने चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर आलोक रंजन एवं प्रतापगढ़ जिला कलेक्टर डॉ.अंजली राजोरिया से दूरभाष पर वार्ता कर दोनों जिलों में अतिवृष्टि के कारण खराब हुई फसलों की वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए गिरदावरी शीघ्र करवाने का आग्रह किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.