24 न्यूज अपडेट. डूंगरपुर। डूंगरपुर के महज पांच किलोमीटर पहले न्यूज पेपर से भरी सीएनजी ईको कार आज सुबह सवा तीन बजे जलकर राख हो गई। शॉर्ट सर्किट के चलते इसमें आग लग गईं। यह वाहन दैनिक भास्कर सहित अन्य न्यूज पेपर लेकर आ रही थी। अचानक आग दिखते ही ड्राइवर ने समय कूद कर अपनी जान बचाई, उसे भी चोट लगने की खबर है। आग के चलते आज डूंगरपुर, सीमलवाड़ा सहित अन्य कई इलाकों में दैनिक भास्कर सहित अन्य अखबारों की सप्लाई बाधित रही। यह हादसा डूंगरपुर के सदर थाना क्षेत्र में तीजवड रोड पर निर्माणाधीन जिला कारागृह के पास हुआ। बताया गया कि झाडोल निवासी शांतिलाल सीएनजी ईको कार में बांसवाड़ा से न्यूज पेपर लेकर डूंगरपुर की ओर आ रहा था। इस दौरान आसपुर-डूंगरपुर रोड पर जिला कारागृह के पास शॉर्ट सर्किट हो गया व अचानक कार में आग लग गई। आग की लपटें देख कर ड्राइवर ने कार को रोड के साइड में उतारा जो एक पत्थर से टकराई। तुरंत उसने कूदकर जान बचाई। इसके बाद फायर ब्रिगेड को हादसे की सूचना दी। घटना के बाद अचानक बारिश शुरू हो गई जिससे आग बुझाने में मदद मिली व बाद में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह से काबू पाया, लेकिन तब तक ईको कार और व उसमें दैनिक भास्कर सहित अन्य न्यूज पेपर जलकर राख हो गए। बताया गया कि आग में सारे अखबार के बंडल जल गए व केवल कुछ ही बंडल ही बचे। ऐसे में डूंगरपुर में आज दैनिक भास्कर की सप्लाई बहुत ही सीमित इलाके में हो पाई। आम तौर पर अखबार को लाने ले जाने वाली गाड़ियों में कई बार सवारियां भी होती हैं मगर इस पूरे वाहन में अखबर के बंडल भरे थे। सवारियां नहीं होने से भी बड़ा हादसा टल गया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.