24 News Update शाहपुरा. शाहपुरा शहर में कस्तुरबां गॉधी राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट बख्तविलास एवं पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिशनिया के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे 10 दिवसीय ओजेटी प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह शुक्रवार को कस्तुरबां गॉधी राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट बख्तविलास में शाहपुरा उपखण्ड अधिकारी सुनील कुमार मीणा के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता ट्रस्ट की सुशीला देवी सोनी ने की तथा विशिष्ट अतिथी के रूप मे विधायक प्रतिनिधी राजेन्द्र बोहरा, अभिभाषक संस्था के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, गांधी दर्शन समिती के संयोजक अविनाश शर्मा, नगरपालिका पार्षद राजेश सोलंकी, राजस्थान ग्रामीण आजिविका विकास परिषद् के शिव प्रकाश टेलर, संस्था प्रधान रामनिवास उपस्थित रहे। समारोह मे 10 दिवसीय ओजेटी प्रशिक्षण शिविर के तहत 80 घंटो का ट्रेड होम फर्निसिंग एवं सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 11वीं कक्षा के प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस दौरान आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये उपखण्ड अधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा के दौर मे युवा व्यवसायिक शिक्षा से जुडकर स्वंय के व्यक्तित्व का विकास कर सकता है, साथ ही समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा आयोजित शिविरों से प्रशिक्षण प्राप्त कर नवीनतम तकनीक के सहारे लघु उघोग और स्वरोजगार की दिशा मे नये प्रयोग कर सकते है। समारोह को राजेन्द्र बोहरा, अनिल कुमार शर्मा, अविनाश शर्मा ने भी संबोधित किया और कहा कि 10 दिवसीय ओजेटी प्रशिक्षण शिविर ग्राम स्वराज और आत्मनिर्भरता की दिशा मे बडी पहल है, छात्र छात्राओं और युवाओं को इस तरह के शिविर मे बढ चढ़कर भाग लेने पर जोर दिया ताकि ग्रामीण परिवेश के युवा आर्थिक प्रगति की ओर अग्रसर हो। समारोह मे शिविर के दौरान महत्वपूर्ण दायित्व निभाने के लिए शिविर प्रभारी गोपाल लाल शर्मा, प्रशिक्षक रिकुं छीपा का अतिथियों द्वारा अभिनन्दन किया गया। अंत मे ट्रस्ट की सुशीला देवी सोनी ने आगन्तुक अतिथियों का आभार प्रगट किया और जल्द की आसपास के क्षैत्र की छात्राओं और ग्रामीण महिलाओं के लिए एक कम्प्यूटर शिक्षण व प्रशिक्षण शिविर जनसहयोग से आयोजित करने की बात कही। समारोह के दौरान छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतिया भी दी।
उपखण्ड अधिकारी ने की सराहना – समारोह के बाद छात्र-छात्राओं से मुखातिब होने के दौरान उपखण्ड अधिकारी ने सुनील कुमार मीणा ने छात्र-छात्राओं द्वारा सिलाई प्रशिक्षण उपरान्त तैयार किये गये कपड़ो को देखा और जमकर सराहना करते हुये कहा कि हुनर उम्र का मोहताज नही होता। मीणा ने छात्रो की जमकर हौसला अफजाई की।
युवा व्यवसायिक शिक्षा से व्यक्तित्व विकास करें – सुनील कुमार,बख्तविलास मे 10 दिवसीय ओजेटी प्रशिक्षण शिविर का समापन

Advertisements
