24 News Update भीलवाडा. भीलवाडा ज़िले बनेड़ा उपखण्ड में प्रभारी राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय सरदार नगर डॉ सरफराज अली खान ने बताया कि राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर उपखंड अधिकारी बनेड़ा श्रीकान्त व्यास और उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग भीलवाड़ा डॉ महाराज सिंह के निर्देश अनुसार आयुर्वेद विभाग और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदार नगर में योग शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें योग प्रशिक्षक कुलदीप सिंह राठौड़ और ममता जाट ने विद्यार्थियों को योग अभ्यास करवाया।प्रभारी राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय सरदार नगर डॉ सरफराज अली खान ने बताया कि पहला सुख निरोगी काया है।जब आप नियमित रूप से योग अभ्यास करते है तो आपका मन आपके शरीर के साथ मिल कर काम करने लगता है।जिससे गतिशीलता एवं सुडौलता बढ़ती है।विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अंशु वर्मा ने विद्यार्थियों को बताया कि नियमित रूप से योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है।
योग प्रशिक्षक कुलदीप सिंह राठौड़ और ममता जाट ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की योग क्रियाएं सिखाई और नियमित रूप से इन योग क्रियाओं को करने के लिए प्रेरित किया।
आयुर्वेद विभाग और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदार नगर में योग शिविर का आयोजन

Advertisements
