24 News Update भीलवाडा. भीलवाडा ज़िले के बनेड़ा उपखण्ड क्षेत्र में प्रभारी राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय मुंशी डॉ सरफराज अली खान ने बताया कि राजस्थान सरकार के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।उपखंड अधिकारी बनेड़ा श्रीकान्त व्यास और उप निदेशक आयुर्वेद विभाग भीलवाड़ा डॉ महाराज सिंह के निर्देश अनुसार स्वच्छ भारत अभियान एवं स्वच्छ कार्यालय अभियान के अंतर्गत राजकीय आयुर्वेद औषधालय मुंशी में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आयुर्वेद नर्स मनराज जाट और योग प्रशिक्षक रोशन व्यास ने औषधालय में साफ सफाई की।इसकी ग्रामीणों ने सराहना की और उक्त कार्य में सहयोग किया।प्रभारी राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय डॉ सरफराज अली खान ने बताया कि उक्त कार्य का उद्देश्य आम जनता को औषधालय में स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना एवं लोगों स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था।इसी के साथ राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय लापिया में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया।जिसमें आयुर्वेद नर्स रिंकू कुमारी मीणा और योग प्रशिक्षक कमलेश कुमार सैन द्वारा औषधालय की साफ सफाई के साथ हर्बल गार्डन का रख रखाव हेतु कार्य किया गया।
स्वच्छ भारत अभियान एवं स्वच्छ कार्यालय अभियान के अंतर्गत राजकीय आयुर्वेद औषधालय मुंशी में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन

Advertisements
