24 News Update खेरवाड़ा, प्राकृताचार्य चतुर्थ पट्टाधीश आचार्य सुनीलसागर गुरुदेव की परम प्रभाविका शिष्या आर्यिका सुप्रज्ञ मति माताजी संसंघ के सानिध्य में संगीतकार संजय जैन एंड पार्टी की मधुर ध्वनि के साथ कल्पद्रुम महामंडल विधान में समवशरण पर 64 रिद्धि की पूजा पूरे विधि विधान एवं संगीतमई धुन के साथ सम्पन्न हुई। चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष नरेन्द्र पंचोली ने बताया कि प्रातः बैंड बाजे के साथ आर्यिका संघ को निमंत्रण के साथ नेमीनाथ जिनालय से कार्य क्रम स्थल लाया गया जहां पर श्री जी की शुद्ध दूध से शांतिधारा अभिषेक किया गया। श्रावक श्राविकाओं द्वाराआर्यिका सुप्रज्ञ मति माताजी का पाद प्रक्षालन किया गया। प्रतिष्ठाचार्य एवं विधानाचार्य अरविंद जैन के निर्देशन में समवशरण के तीर्थंकरों, गणधरों एवं मुनि राजों की साज आवाज के साथ पूजा की गई साथ ही आचार्य सुनील सागर की भी पूजा की गई जिसके सैकड़ो श्रद्धालु इसके गवाह बने।
आर्यिका ने अपने मंगल प्रवचन में जीवन को सुधारने के लिए दृष्टांतों के माध्यम से प्रेरित किया। प्रवचन में यह भी बताया कि यदि आप मोक्ष मार्ग पाना चाहते हो तो उससे संबंधित क्रियाएं करनी पड़ेगी साथ ही अपने आचरण में भी बदलाव लाना होगा। इससे पूर्व सोमवार की रात्रि में श्री जी की महा आरती की गई साथ ही नाटक कलाकार सुरेश महुआ एवं पार्टी द्वारा नेमिनाथ भगवान की वैराग्य यात्रा का नाटक के द्वारा मार्मिक चित्रण एवं मंचन किया गया। वैराग्य का जीवंत दृश्य देखकर दर्शक भावुक हो गए।
उल्लेखनीय है कि पूरे क्षेत्र में पहली बार 25 समवशरण वाला कल्पद्रुम विधान का आयोजन किया जा रहा है जिसमें नियमित तौर पर सकल दिगंबर जैन समाज खेरवाड़ा के स्थानीय एवं बाहर के शहरों एवं गांव से 3000 से भी अधिक श्रद्धालु धर्म लाभ प्राप्त कर रहे हैं। समारोह में समाज अध्यक्ष वीरेन्द्र बखारिया, उपाध्यक्ष विपिन बखरिया, महामंत्री पंकज शाह, मंत्री कुलदीप जैन,कोषाध्यक्ष हेवन फड़ीया, सरपंच लक्ष्मी अहारी, उप सरपंच विक्रांत कोठारी सहित नयागांव, छाणी,बावलवाडा,बिछीवाड़ा,भू धर,ऋषभदेव,डूंगरपुर,उदयपुर सागवाड़ा से सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.