24 News Update उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के बप्पा रावल सभागार में शुक्रवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 और नई परीक्षा प्रणाली को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त महाविद्यालयों के शिक्षकों और विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति तथा परीक्षा पद्धति की जानकारी और प्रशिक्षण प्रदान करना रहा। कार्यशाला का शुभारंभ विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. पी.एस. राजपूत ने अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए किया। उन्होंने कार्यशाला की प्रासंगिकता बताते हुए कहा कि इससे विश्वविद्यालय की प्रशासनिक और शैक्षणिक व्यवस्थाओं को नई दिशा मिलेगी। कार्यशाला की अध्यक्षता कुलगुरु प्रो. सुनीता मिश्रा ने की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए सभी शैक्षणिक व परीक्षा संबंधी कार्य समयबद्ध और ईमानदारी से पूरे किए जाएं। इसी क्रम में कुलगुरु ने ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म आवेदन की नई सुविधा वाले पोर्टल का उद्घाटन किया और बताया कि जल्द ही माइग्रेशन, अंकतालिका, डिग्री व ट्रांसक्रिप्ट जैसे दस्तावेज भी ऑनलाइन आवेदन कर सीमित समय में उपलब्ध कराए जाएंगे। कार्यशाला में NEP-2020 के नोडल अधिकारी प्रो. के. बी. जोशी ने बताया कि स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रत्येक सेमेस्टर में एक स्किल पेपर अनिवार्य होगा। प्रथम और तृतीय सेमेस्टर का स्किल पेपर राज्य सरकार निर्धारित करेगी, जबकि अन्य सेमेस्टर में विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार कला, विज्ञान या वाणिज्य संकाय में से कोई विषय चुन सकेंगे।
डॉ. एन.के. पारीक ने डिपॉजिटरी सिस्टम की उपयोगिता समझाते हुए, दस्तावेज अपलोड व डाउनलोड की प्रक्रिया को विस्तार से बताया। कार्यशाला में विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के 130 प्रतिभागियों ने भाग लिया। समापन पर परीक्षा निदेशक डॉ. पी.एस. राजपूत ने सभी का आभार व्यक्त कर कार्यशाला में मिली जानकारी को अमल में लाने का आह्वान किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.