Site icon 24 News Update

अमृत-2.0 जल योजना में छोटीसादड़ी शहर की पेयजल योजना के लिए कार्यादेश जारी विधायक कृपलानी की अनुशंसा पर छोटीसादड़ी शहरी पेयजल योजना के लिए 285 लाख की स्वीकृति जारी

Advertisements

24 News Update निम्बाहेड़ा कविता पारख। राजस्थान सरकार के पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र के छोटीसादड़ी शहरीय पेयजल योजना अमृत 2.0 अभियान के अंतर्गत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 285 लाख रुपये की तकनीकी स्वीकृति जारी की गई।
उक्त जानकारी देते हुए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग छोटीसादड़ी के सहायक अभियंता कौशल कलाल ने बताया कि विधायक कृपलानी की अनुशंसा पर शहरी पेयजल योजना छोटीसादड़ी के लिए अमृत 2.0 अभियान में 285 लाख रुपये की तकनीकी स्वीकृति के बाद निविदाएं आमंत्रित की गई, जिसमें कोटा के संवेदक मेसर्स गुलाबचंद कुमावत को 281 लाख रुपये के संचालन एवं रख रखाव के लिए कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना में छोटीसादड़ी शहरी क्षेत्र में 18 माह की समयावधि में करीब 15.95 किलोमीटर तक नवीन पाइप लाइन बिछाने, नवीन पम्पसेट लगाने एवं पुराने पम्पसेटों के रख-रखाव के लिए कार्य पूर्ण कर क्षेत्रवासियों को पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा।
छोटीसादड़ी शहरी क्षेत्र के लिए इस योजना के स्वीकृत होकर कार्यादेश जारी होने पर छोटीसादड़ी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, भाजपा नेताओं सहित शहरवासियों ने पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Exit mobile version