Site icon 24 News Update

निम्बाहेड़ा विधानसभा की दोनों नगर पालिकाओं में 9 कार्यों के लिए 2 करोड़ की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी

Advertisements

कविता परखा

24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा। राजस्थान सरकार के द्वारा प्रदेश की 158 नगरीय निकायों में 270 किलोमीटर सड़कों का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा करवा जाएगा। इसी क्रम में पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी की अनुशंसा पर निम्बाहेड़ा विधानसभा की निम्बाहेड़ा नगर पालिका में 4 एवं छोटीसादड़ी नगर पालिका क्षेत्र में 5 कार्यों के लिए प्रत्येक में 1-1 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
विधायक कृपलानी ने बताया कि उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा की गई बजट घोषणा के तहत 295 नगरीय निकायों में 317.50 करोड़ की लागत से सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से सड़कें बनाई जानी है। इसके तहत निम्बाहेड़ा नगर पालिका क्षेत्र में छोटीसादड़ी मार्ग से पूजा नगर उद्यान तक सड़क निर्माण के लिए 20 लाख, महेश नगर शिव मंदिर चौक से मकान नम्बर 18 तक सड़क के लिए 25.50 लाख, केशव नगर प्लाट नम्बर 21 से 50 तक सड़क के लिए 33.50 लाख एवं वार्ड नम्बर 2 में मकान नम्बर 40 से 35 तक सीसी सड़क निर्माण के लिए 21 लाख रुपये की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
विधायक कृपलानी ने बताया कि इसी प्रकार छोटीसादड़ी नगर पालिका में नीनच दरवाजा से नृसिंह मन्दिर से हिन्दु धर्मशाला, कासमा एजेन्सी तक डामर रोड निर्माण कार्य के लिए 20 लाख, कासमा एजेन्सी से सदर बाज़ार होते हुए नीमच दरवाजा तक डामर रोड निर्माण कार्य के लिए 26 लाख, राकेश शर्मा अध्यापक के मकान से गोपीलाल माली के मकान तक डामर रोड निर्माण कार्य के लिए 13 लाख, बडीसादडी दरवाजा से पटेल चौक एवं हरि साड़ी सेन्टर से कलाली मोहल्ला होते हुए प्रताप चौक तक डामर रोड निर्माण कार्य के लिए 15 लाख तथा शमशान के सामने से पनवाडी माता मन्दिर तक डामर रोड निर्माण कार्य के लिए 26 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई है।
विधानसभा क्षेत्र की दोनों नगर पालिकाओं में दो करोड़ की लागत से इन सड़कों के लिए वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी करवाने के लिए भाजपा पदधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों ने पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Exit mobile version