24 News Update निंबाहेड़ा कविता पारख. वंडर हुनर स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सचमुच लोकल फॉर वोकल की मिसाल पेश कर रही हैं! राष्ट्रीय दशहरा मेला निम्बाहेड़ा में इन महिलाओं की प्रदर्शनी आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी की भावना को जीवंत करती है। वंडर सीमेंट लिमिटेड से जुड़कर इन महिलाओं ने अपने हुनर को निखारा है और क्रोशिया फ्लावर, रोटी कवर,ऊनी स्वेटर, मोजे, आकर्षक सब्जी बैग, हस्तशिल्प सामग्री जैसे उत्पाद बना रही हैं जो हर किसी का ध्यान खींच रहे हैं।
इस प्रदर्शनी के प्रमुख पहल ये उत्पाद न केवल परंपरा और कला की पहचान हैं, बल्कि ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। मेले में आने वाले लोग इन उत्पादों की गुणवत्ता और सुंदरता की सराहना कर रहे हैं और खरीददारी भी कर रहे हैं।वंडर सीमेंट लिमिटेड के नींव इनीशिएटिव के तहत महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रमों से इन महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर मिले हैं। वंडर हुनर की महिलाएं अब आत्मनिर्भर हैं, अपनी आय से परिवार का सहयोग कर रही हैं और अन्य महिलाओं को भी प्रेरित कर रही हैं।
अवसर अगर आप वंडर हुनर के उत्पाद खरीदना चाहते हैं या कोई महिला आत्मनिर्भर बनने के लिए जुड़ना चाहती हैं, तो वे हुनर कार्यक्रम प्रभारी से मेला प्रांगण में लगी हुई प्रदर्शनी स्थल पर संपर्क कर सकते हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.