कविता पारख
24 News Update निम्बाहेडा। समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्गों को समर्पित नेत्र चिकित्सा सेवाओं में उल्लेखनीय सहयोग के लिए महावीर इंटरनेशनल को सहयोग के अग्रणी संस्था वंडर सीमेंट लि. को विशेष सम्मान दिया गया। यह सम्मान वंडर सीमेंट लि. द्वारा नेत्र परीक्षण के लिए आधुनिक तकनीकी वाली मशीने उपलब्ध कराने, निशुल्क शिविरों, मोतियाबिंद ऑपरेशनों और नेत्र रोगों के निःशुल्क उपचार में दिए गए उत्कृष्ट योगदान की सराहना स्वरूप दिया गया।
यह गरिमामयी सम्मान समारोह जयपुर स्थित बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित महावीर इंटरनेशनल के स्वर्ण जयंती महोत्सव के अवसर पर सम्पन्न हुआ। सम्मान वंडर सीमेंट निम्बाहेड़ा के यूनिट हेड नितिन जैन को प्रदान किया गया।
सम्मान प्रदान करते हुए महावीर इंटरनेशनल के जोन चेयरमैन वीर सी.एम. बोकड़िया, केंद्र अध्यक्ष वीर अभय संजेती, सचिव वीर सी.पी. जैन, कोषाध्यक्ष वीर पारस पोखरणा एवं कैंप प्रभारी वीर नवनीत मोदी उपस्थित रहे। यह सम्मान संस्था की सर्वोच्च इकाई अपेक्स की ओर से प्रदान किया गया।
इस अवसर पर वीर अभय संजेती ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि वंडर सीमेंट लि. जैसी मानवता को समर्पित संस्था हमारी यात्रा में सहभागी बनी है। इनका निरंतर सहयोग हमारे नेत्र चिकित्सा अभियानों को जन-जन तक पहुंचाने में अत्यंत सहायक सिद्ध हुआ है।
सम्मान प्राप्त करते हुए नितिन जैन ने महावीर इंटरनेशनल के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सम्मान हमारे सेवा कार्यों की ही नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी साझा जिम्मेदारी की भी स्वीकृति है। हम भविष्य में भी इसी भावना और ऊर्जा के साथ समाज सेवा के लिए तत्पर रहेंगे।

