24 News Update निंबाहेड़ा. निम्बाहेड़ा के नीव इनीशिएटिव के तहत आज दिन 9 जुलाई 2025 को कम्पनी के यूनिट हेड नितिन जैन द्वारा ‘‘वंडर वृक्ष रथ’’ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान जैन ने बताया की वर्ष 2025-26 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ एवं राजस्थान सरकार के द्वारा संचालित मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान, हरयालो राजस्थान संकल्पना के दृष्टिगत कम्पनी द्वारा परियोजना क्षेत्र के समस्त गांवों तथा प्लांट परिसर में लगभग 25 हजार से अधिक पौधे लगाने एवं वितरण करने का लक्ष्य रखा गया हैं। इस वर्ष वंडर वृक्ष रथ द्वारा फलदार तथा छाया देने वाले औषधीय पौधे ज्यादा वितरित करते हुए ‘‘सांसे हो रही हैं कम, आओं पेड़ लगाएं हम’’ नारे के साथ लोगों को पौधे से वृक्ष बनने तक नियमित देखभाल करने हेतु भी प्रेरित किया जायेगा।
वंडर सीमेंट लि. द्वारा परियोजना के आरम्भ से ही प्लाण्ट, माइन्स एवं काॅलोनी क्षेत्र तथा आस-पास के गाँवों में प्रति वर्ष वृक्षारोपण एवं संरक्षण किया जाता है, इसी श्रृंखला में ‘‘वंडर वृक्ष रथ’’ द्वारा ग्राम पंचायत कारुण्डा, फलवा, फाचर अहिरान, लसड़ावन एवं बड़ोली माधोसिंह के राजकीय विद्यालयों, सार्वजनिक स्थानों एवं परिसरों, स्वास्थ्य भवनों तथा कंपनी द्वारा विकसित वंडर सीमेंट पंचफल उद्यान धनोरा, बड़ोली माधोसिंह एवं लसड़ावन सहित गांवों के मुख्य मार्गों में पौधारोपण के साथ-साथ खेतों में फलदार पौधों की बाड़ी विकसीत करने हेतु आवेदित किसान भाईयों को पर्याप्त मात्रा में फलदार पौधे भी वितरीत किये जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि ‘‘वंडर वृक्षर रथ’’ द्वारा पौधों के वितरण के साथ ही कम्पनी द्वारा परियोजना क्षेत्र के गावों के मुख्य मार्गों के दोनों ओर ट्री गार्ड के साथ वृक्षारोपण कर निरन्तर रख-रखाव भी किया जा रहा है। ‘‘वंडर वृक्ष रथ’’ के शुभारम्भ कार्यक्रम के दौरान सम्बन्धित विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.