24 न्यूज अपडेट, जयपुर। राजस्थान में एक महिला अधिकारी के कथित अपहरण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जयपुर के बजाज नगर थाने में अलवर में तैनात सरकारी अधिकारी अमन खिलेदार के खिलाफ महिला अधिकारी के पिता ने अपहरण, धमकी और धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि अमन ने उनकी बेटी को जबरदस्ती साथ ले जाकर जान से मारने की धमकी दी थी।
वहीं दूसरी ओर, महिला अधिकारी स्वयं थाने पहुंचीं और पुलिस को बताया कि वह अपनी मर्जी से अमन खिलेदार के साथ रह रही हैं, और दोनों ने शादी के लिए आवेदन भी दिया है।
पिता ने लगाए गंभीर आरोप: “बेटी को फंसा लिया, जान को खतरा”
प्रकरण 28 अप्रैल को सामने आया जब महिला अधिकारी की अनुपस्थिति के बाद उनके पिता ने बजाज नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। उनका कहना है कि उनकी बेटी जयपुर शिक्षा संकुल में मदरसा बोर्ड की बैठक में भाग लेने आई थी, जिसके बाद वह गायब हो गई। रिपोर्ट में कहा गया कि घर से जेवरात और नकदी भी लापता हैं। जब उन्होंने पड़ताल की तो जानकारी मिली कि अमन खिलेदार उसे अपने साथ ले गया है। पिता ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने अमन से बात की तो उसने धमकी दी कि वह लड़की को जबरदस्ती ले जाएगा या जान से मार देगा। उन्होंने आशंका जताई कि बेटी को फंसा लिया गया है और उसकी जान को खतरा हो सकता है। मामले में नया मोड़ तब आया जब अमन खिलेदार और महिला अधिकारी दोनों मंगलवार को बजाज नगर थाने पहुंचे और जांच अधिकारी एएसआई इंद्राज प्रजापत को बयान दिया। महिला अधिकारी ने स्पष्ट किया कि वह अपनी मर्जी से अमन के साथ रह रही हैं, और इसमें कोई दबाव या जबरदस्ती नहीं है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अलवर कलेक्टर अर्तिका शुक्ला को भी सूचित कर चुके हैं और दोनों ने शादी के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है। थाने में बयान देने के बाद दोनों अधिकारी जिला कोर्ट में भी पेश हुए।
सालों से संपर्क में थे दोनों अधिकारी
जांच में सामने आया कि महिला अधिकारी अल्पसंख्यक मामलात विभाग में पदस्थापित हैं और कुछ वर्षों से अमन खिलेदार से संपर्क में थीं। पुलिस फिलहाल मामले की जांच जारी रखे हुए है और दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.