Site icon 24 News Update

बस की टक्कर से महिला गार्ड की मौत: एमबी हॉस्पिटल से घर लौटने के लिए बाइक सवार से ली थी लिफ्ट, परिजनों ने किया हंगामा

Advertisements

24 News Update उदयपुर। शहर के बलीचा बाइपास पर 29 अगस्त की शाम हुए सड़क हादसे में एमबी हॉस्पिटल में तैनात महिला गार्ड की मौत हो गई। हादसे का सीसीटीवी फुटेज बुधवार को सामने आया, जिसमें एक तेज रफ्तार निजी बस बाइक को जोरदार टक्कर मारती नजर आ रही है। इस हादसे में घायल युवक का इलाज जारी है।
गोवर्धन विलास थाना अधिकारी दिलीप सिंह झाला ने बताया कि मृतका की पहचान ममता के रूप में हुई है। वह एमबी हॉस्पिटल में गार्ड के पद पर कार्यरत थी। हादसे के बाद बस को जब्त करने सहित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

20 फीट दूर गिरे थे युवक-युवती
फुटेज में दिख रहा है कि जैसे ही निजी बस ने बाइक को टक्कर मारी, बाइक पर बैठी ममता और युवक मोहम्मद आसिफ उछलकर करीब 20 फीट दूर जा गिरे। हादसे के बाद दोनों को गंभीर अवस्था में एमबी हॉस्पिटल लाया गया। उपचार के दौरान बुधवार सुबह ममता ने दम तोड़ दिया, जबकि आसिफ का इलाज जारी है।

परिजनों का मोर्चरी के बाहर हंगामा, नौकरी की मांग
महिला की मौत की सूचना मिलते ही परिजन हॉस्पिटल पहुंचे और मोर्चरी के बाहर जमकर हंगामा किया। मृतका के भाई और पुलिस कांस्टेबल राम प्रसाद ने आरोप लगाया कि हादसे के कई दिन बाद भी बस को जब्त नहीं किया गया। उन्होंने कहा, “मैं गंगरार थाने में पोस्टेड हूं, लेकिन कई बार गुहार लगाने के बाद भी एफआईआर एक दिन पहले दर्ज की गई। मेरी मांग है कि मेरी बहन के दोनों बेटों को संविदा पर नौकरी दी जाए।”

घर जाने के लिए ली थी लिफ्ट
पुलिस जांच में सामने आया कि ममता 29 अगस्त को हॉस्पिटल में ड्यूटी पूरी करने के बाद कोर्ट चौराहा पहुंची, जहां उसने मोहम्मद आसिफ से घर जाने के लिए लिफ्ट ली। दोनों गोवर्धन विलास होते हुए बलीचा जा रहे थे कि अचानक यह दर्दनाक हादसा हो गया।

Exit mobile version