Site icon 24 News Update

भक्ति उमंग के साथ 6 व्रतधारियों ने लिया 10 उपवास का संकल्प, 5 जनों ने किए पांच उपवास

Advertisements

24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के निकट्वर्ती दिगम्बर जैन समाज भीलुडा द्वारा दस लक्षणी पर्व मंगलवार को धूप दशमी धार्मिक उल्लास और श्रद्धा से मनाई गई।
प्रातः जानकारी के अनुसार प्रातः से ही श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ी। भगवान शांतिनाथ और पार्श्वनाथ का पंचामृत अभिषेक एवं शांतिधारा की गई। इसका लाभ ललित जैन, भूपेंद्र जैन और कमलेश शाह ने लिया।अभिषेक के बाद श्रद्धालुओं ने प्रभु की पूजा-अर्चना की शाम को विधि-विधान से धूप चढ़ाई गई। कार्यक्रम के दौरान ढोल-नगाड़ों के साथ समाजजन व्रतधारियों के निवास स्थान पर यंत्रजी लेकर पहुंचे। इस अवसर पर पंडित अशोक दानी जबलपुर, पंडित धनपाल शाह व सहयोगी कमलेश टूकावत ने विधिविधान से यंत्र स्थापना करवाई। पूरे गांव में धार्मिक वातावरण और भक्ति का रंग छा गया। इन्होने किये व्रत उपवास जैन समाज के 6 व्रतधारियों ने 10 उपवास करने का संकल्प लिया। इनमें मानस भरड़ा, निखिल शाह, पायल शाह, कला देवी भरड़ा, कनकमाला शाह और इशिका भटेवरा शामिल रहे। वहीं मेही जैन, दिया जैन, विक्रांत जैन, हिना जैन और प्रियंका जैन ने पांच उपवास पूर्ण कर पारणा किया और व्रत खोला। धार्मिक अनुष्ठान में अरविंद जैन, ललित जैन, हितेश शाह, ओमप्रकाश भरड़ा, हितेश भरड़ा, धर्मेंद्र जैन, मांगीलाल जैन, जयप्रकाश जैन, भूपेंद्र जैन, मनोज भरड़ा, भरत भरड़ा, जिनेश जैन, सुनील भटेवरा, भावेश जैन, मोहित जैन, सुशांत जैन, प्राशुक जैन सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

Exit mobile version