24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। यह संयुक्त कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश ओझा तथा पुलिस उप अधीक्षक (वृत्त नगर पूर्व) श्री छगन पुरोहित के मार्गदर्शन में जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) प्रभारी श्री श्याम सिंह रत्नु, थाना हिरणमगरी थानाधिकारी श्री भरत योगी व उनकी टीम द्वारा की गई।
इस कार्रवाई में पुलिस ने वांछित तस्कर भजनलाल विश्नोई पुत्र श्री भागरीथ विश्नोई, उम्र 21 वर्ष, निवासी गांव खारा, थाना करड़ा, जिला जालौर (राजस्थान) को हिरासत में लिया। भजनलाल को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह करीब 2 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा खरीदने की तैयारी में था। पुलिस को उसके पास से 543500 रुपये नकद, एक अवैध देशी पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस और एक चोरी की केटा कार बरामद हुई। इस मामले में थाना हिरणमगरी पर प्रकरण संख्या 261/2025 अंतर्गत धारा 08/30 एनडीपीएस एक्ट, 3/25, 5/25 (7) आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रकरण का अनुसंधान उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार श्री राजेन्द्र सिंह, पु.नि., थानाधिकारी थाना हिरणमगरी को सौंपा गया है।
प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया कि भजनलाल विश्नोई के विरुद्ध पूर्व में भी गंभीर धाराओं में तीन प्रकरण दर्ज हैं। वह थाना करड़ा पुलिस टीम पर जानलेवा हमले व एक कैंपर वाहन की लूट के मामले में भी वांछित चल रहा था।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीमें:
जिला स्पेशल टीम, उदयपुर:
श्री श्याम सिंह रत्नु, पु.नि., प्रभारी डीएसटी
श्री भंवरलाल, हैड कांस्टेबल (1883)
श्री करतार, हैड कांस्टेबल (1135)
श्री चंद्रकुमार, कांस्टेबल (2581)
श्री जितेंद्र दीक्षित, कांस्टेबल (1917)
श्री मुकेश, कांस्टेबल (1525)
थाना हिरणमगरी पुलिस टीम:
श्री भरत योगी, पु.नि., थानाधिकारी
श्री करनाराम, उपनिरीक्षक
श्री वसना राम, सहायक उपनिरीक्षक
श्री सुरेश कुमार, सहायक उपनिरीक्षक
श्री राजेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल (589)
श्री रामस्वरूप, हैड कांस्टेबल (1997)
श्री आनंद सिंह, कांस्टेबल (1729)
श्री कीरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल (2584)
वांछित तस्कर अवैध हथियार, नकदी व चोरी की कार के साथ गिरफ्तार

Advertisements
