24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। निकटवर्ती हडमाला गांव में सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा गांव में भव्य पथ संचलन निकाला गया, जिसका ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया। ग्रामीण संघ के स्वयंसेवकों के अनुशासन को देखते रह गए।
संचलन गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर से ध्वजारोहण के साथ प्रारम्भ हुआ, जो गांव के सभी मार्गों से होता हुआ विद्यालय परिसर में पहुंचा। संचलन के दौरान रास्ते में ग्रामीणों ने घरों, चौराहों व रास्ते में पुष्प वर्षा से स्वागत किया तथा गांव के चौराहों को रंगोलियों से सजाया गया। पथ संचलन आकर्षण का केंद्र बना। संघ के स्वयंसेवकों ने गणवेश में संगठित पथ संचलन किया।
संचलन के विद्यालय परिसर पर पहुंचने पर मुख्य बौद्धिक वक्ता जिला प्रमुख निखिल भाई साहब ने वर्तमान में संघ के 100 वर्ष शताब्दी महोत्सव के तहत पंच परिवर्तन—सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन, कुटुंब प्रबोधन, स्व की भावना और नागरिक कर्तव्य पर बल देकर राष्ट्रसेवा, चरित्र निर्माण और संगठनात्मक अनुशासन पर जोर देते हुए युवाओं को सकारात्मक कार्यों के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में एकता और सहयोग की भावना को सुदृढ़ करते हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक, अभिभावक, सामाजिक गणमान्य नागरिक, महिलाएं एवं युवा उपस्थित रहे। समारोह का समापन शांतिपाठ के साथ हुआ। इस अवसर पर रमण कुबेर पाटीदार, उपसरपंच ईश्वर पाटीदार, डायलाल पंड्या, शशिकांत पंड्या, बालकृष्ण पंड्या, पंकज व्यास, दीपेन व्यास, रोशन व्यास, भावेश पाटीदार, मनोज पाटीदार, अमित व्यास, मयूर व्यास, पंकज पाटीदार, आशीष सुथार सहित गांव की महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे।
संचलन के दौरान आकर्षण का केंद्र रहा खुशाग्र व्यास का पथ संचलन। पथ संचलन में 3 वर्षीय छोटा बाल स्वयंसेवक खुशाग्र व्यास ने भाग लिया, जो संचलन के दौरान ग्रामीणों के आकर्षण का केंद्र रहा।
हडमाला गांव में स्वयंसेवक संघ ने निकाला पथ संचलन, ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा से किया स्वागत

Advertisements
